सारंगढ़। ग्राम रींवापार का आरोपी जिस पर धारा 302 हत्या का आरोपी होने के कारण जेल में बंद था। मान. न्यायालय हाईकोर्ट के द्वारा उसे जमानत दिया गया, जमानत होने पर गांव में घूमते हुए नजर आ रहा था।जन्मदिन की पार्टी के दरमियान उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में गन के साथ फोटो वायरल किया।खोदा पहाड़ निकली चुहिया के तर्ज पर पूर्व के हत्या का आरोपी को गन के साथ पकड़ा गया और गन की जप्ती बनाई गई। बाद में पता चला कि – वह गन बच्चों का खिलौना था। लेकिन व्हाट्सएप में इस प्रकार का फोटो शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके चलते आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मान. न्यायालय भेजा गया। इस तरह आरोपी को क्षेत्र में दहश्त फैलाने के मंशा से सोशल मीडिया में गन के साथ वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया।