धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध न होने और जर्जर सडक़ों की समस्या को लेकर एक बार फिर से क्षेत्र के प्राभवित स्कूली नौनिहालों को सडक़ पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा है। यह स्थिति विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, क्योंकि एक ही मांग को लेकर छात्रों द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ़ लगातार प्रदर्शन करने की स्थिति न केवल चिंताजनक है बल्कि यह देश के भविष्य के साथ कोरा मज़ाक करने जैसा भी है।
बता दें कि इसी मांग को लेकर हाल ही में किए गए चक्काजाम के बाद छाल एसईसीएल सब एरिया मैनेजर ने खुद के सैलरी से आवागमन हेतु स्कूल बस की व्यवस्था हेतु खर्च करने की बात कही थी। मंगलवार 3 सितंबर को क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने प्रबंधन की इस कार्यशैली से नाराज़ होते हुए सडक़ पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छाल एसईसीएल इलाक़े की बदहाल सडक़ों को लेकर भी क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है। अन्य एक मामले में चौतरफा विवादों से घिरे छाल एसईसीएल की कार्यशैली को लेकर अब इलाक़े के विद्यार्थियों ने प्रबंधन के विरूद्ध लगातर मोर्चा खोल रखा है। बता दें कि सब एरिया में स्थित स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस सुविधा की जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा ली गई है। लेकिन बीते कुछ समय से क्षेत्र के स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस स्थिति में पालक और बच्चों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देर रात तक डटे रहे बच्चे, सुध लेने नहीं पहुंचें जिम्मेदार
यह काफी निराशाजनक और अंतरात्मा को झिंझोडऩे वाला वाकया है कि स्कूली बच्चों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन करते हुए कऱीब 8 घंटो से अधिक समय हो गया है और अब तक विद्यार्थियों से ठोस बातचीत के लिए प्रशासनिक या संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है और रात होने के बाद भी स्कूली बच्चे सडक़ पर हैं। हालांकि राजनीतिक दलों के कुछ स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। बता दें कि कुछ ही दिनों के भीतर इसी समस्या पर विद्यार्थियों का यह तीसरा सार्वजनिक प्रदर्शन है। ग्राउंड पर मौजूद सोर्स के मुताबिक़ यह विरोध अब बेमियादी धरना प्रदर्शन में तब्दील होने जा रहा है।
जर्जर सडक़ को लेकर फिर सडक़ पर उतरे स्कूली नौनिहाल
छाल एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ़ सडक़ पर किया प्रदर्शन
