जशपुरनगर। जिले में राजी पड़हा के जनाक्रोश रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है,प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुवे जगह जगह बैरिकेट्स लगा सुरक्षा जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया है।वहीं दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम में चंद लोगों की मौजूदगी आयोजन समिति के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
विदित हो कि राजी पड़हा के आह्वान पर जशपुर में हो रहे जनाक्रोश रैली में दोपहर 12 बजे तक उम्मीद के मुताबिक भीड़ एकत्रित नहीं हो सका है,पचास हजार से ज्यादा भीड़ उमडऩे का अनुमान में सिर्फ यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का आगमन आयोजन समिति के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।अनुमान लगाया जा रहा है जैसे जैसे दिन ढलते जाएगा भीड़ यहां एकत्रित हो सकता है।घटना के संबंध में बताया जा रहा एक तरफ राजी पड़हा ने दीपू बगीचा स्थित सरना स्थल को सील किए जाने की बात कहते हुवे प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोला है वहीं दीपू बगीचा का सरना स्थल आमजनों के लिए आज भी खुला है,प्रशासन ने यहां संचालित हो रहे अवैध छात्रावास पर कार्यवाही करते हुवे मात्र इसे बंद कराया है,और यहां पूर्व की भांति सभी सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों को नियमत: प्रशासन से अनुमति लेकर किए जाने का निर्देशित किया गया है।बावजूद राजी पड़हा के द्वारा इसके विरोध में जनाक्रोश रैली निकाला जा रहा है।उक्त कार्यक्रम को लेकर राजी पड़हा ने सर्व आदिवासी समाज,जय भीम और अन्य आदिवासी संगठनों,कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों से भी समर्थन का अपील किया था।