रायगढ़। जिला से पांच होनहार फुटबॉल खिलाडिय़ों का राज्यस्तरीय फुटबॉल में चयन हुआ है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच शारदा गहलोत ने बताया कि
24 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंबिकापुर सरगुजा में आयोजित विगत 1 सितंबर 2024 से आज 4 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है। वहीं विगत दिनों बिलासपुर में संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें रायगढ़ के आयु वर्ग 17 के खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में भाग लिया था जिसमें अपने अच्छे खेल का कौशल दिखाते हुए रायगढ़ से बालक वर्ग से तीन खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय के लिए चयन हुआ और बालिका वर्ग में दो खिलाडिय़ों का सिलेक्शन हुआ। बालक वर्ग में ईशांत तिर्की संत माइकल स्कूल में तनय महंत ओपी जिंदल स्कूल अरमान टोप्पो संत माइकल स्कूल के छात्र हैं जबकि बालिका वर्ग में सैलजा गहलोत और इस्मृति तिर्की का हुआ का चयन हुआ है। सैलजा गहलोत कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा और स्मृति तिर्की सेंट जेवियर स्कूल की छात्रा हैं यह खिलाड़ी अकैडमी में 12 महीने अभ्यास कर रहे हैं जिसका उन्हे प्रतिफल मिल रहा है जिसमें सैलजा गहलोत और अरमान टोप्पो वंडर बॉयज फुटबॉल अकैडमी के खिलाड़ी हैं और यह उनका दूसरी बार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल रहा है। अरमान टोप्पो जो की फेडरेशन से नेशनल फुटबॉल में पिछले वर्ष नेशनल खेल चुके हैं। ईशांत तिर्की जो की मूविंग स्टार के खिलाड़ी हैं।
1 सितंबर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग की टीम से भाग लेंगे जिसमें फुटबॉल में लीग मैच के आधार पर मैच होंगे और जिन खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन रहेगा हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे। इन खिलाडिय़ों के चयन होने से जिला फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही जफर सिद्दकी, संजय शुक्ला,विजय गुप्ता, संतोष निषाद, संतोष यादव, प्रियांशु राव, परितोष गहलोत वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी के कोच व संचालक शारदा सिंह गहलोत ने शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।