रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र की जर्जर सडक़ लगातार हादसों की वजह बन रही है। हर दूसरे दिन किसी न किसी जगह पर छोटी बड़ी सडक़ दुर्घटना घटित हो रही है। आज दोपहर फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, बाइक सवार व्यक्ति ट्रेलर के नीचे आ गया था। लेकिन बाइक सवार व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी कि वह सही सलामत ट्रेलर के नीचे से बाहर निकल आया। घटना सलिहाभांठा जिंदल के 4 नम्बर गेट के सामने दोपहर में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, तमनार क्षेत्र के जोबरो का रहने वाला अभिमन्यु चौधरी तमनार की ओर से बाइक में आ रहा था, वही उसके बगल से ट्रेलर वाहन भी आ रही थी। बाइक सवार व्यक्ति डिवाइडर से कट कर जिंदल के गेट नंबर 2 की ओर जाना चाह रहा था। जैसे ही वह लेफ्ट से राइट की ओर टर्न लिया,तभी बगल से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मोटरसाइकिल पहियों के नीचे आ गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के बाद मामले पर किसी प्रकार की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है, पीडि़त और ट्रेलर वाहन के मालिक के द्वारा आपसी रजामंदी कर ली गई है। घटना के बाद वाहन परिवहन व्यवस्था कुछ समय के लिए बाधित हो हुई, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और खुद घंटे बाद सडक़ जाम खुल गया।