बिलाईगढ़। विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मा. विद्यालय परसापाली के कक्षा नवमीं के 28 स्कूली छात्रों को साइकिल वितरण सरस्वती साइकिल योजना के तहत किया गया। इस दौरान साइकिल पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई और सभी ने राज्य सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष सरधा पटेल, ग्रापं परसापाली के सरपंच उत्तरा कुमारी पटेल, विधायक प्रतिनिधि (स्कूल) नील कुमार पटेल, स्कूल के प्राचार्य जगदीश साहू एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान सरपंच उत्तरा कुमारी पटेल ने कहा कि – सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अजा अजजा व पिछड़ा, बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है। ब्लॉकध्यक्ष सरधा पटेल ने इस अवसर पर कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती साइकिल योजना का संचालन किया जा रहा है।