धरमजयगढ़। जिले में कोयले की बेशुमार अफरा-तफरी की एक और कड़ी का खुलासा हुआ है। कोल ब्लॉक क्षेत्र से काले हीरे की तस्करी की कहानी नई नहीं है बल्कि यह अघोषित रूप से लगातार चलने वाली संगठित कवायद है। जिसमें तंत्र का हर एक स्तंभ किसी न किसी रूप से जुड़ा हुआ होता है। रविवार को जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयला खदान से 40 टन कोयले की अफरातफरी करते हुए एक डंपर वाहन को जब्त किया गया है। अधिकृत जानकारी के अनुसार इस मामले में वाहन चालक अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर रहा था। कोयला खदान से गाड़ी निकलने के दौरान ऑफिशियल इन्वेस्टिगेशन में परिवहन अवैध पाया गया। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा मय माल गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद छाल थाना पुलिस इस मामले में आगे की पड़ताल कर रही है। हालांकि प्रबंधन के जिम्मेदार इस बात की पुष्टि करने से बच रहे हैं।
बता दें कि रायगढ़ जिले के एसईसीएल छाल कोयला खदान से रविवार सुबह 40 टन कोयला का अवैध परिवहन करते एक वाहन को पकड़ा गया है। हालांकि, इस मामले में ऐसा माना जा रहा है कि महज खदान के गार्ड के ऊपर ही कार्रवाई की गाज गिराकर बड़े अधिकारी अपनी जान बचा रहे हैं। इस मामले में मिली अधिक जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल कोयला खदान से आज एक डंपर क्रमांक सीजी 12 बी जे 7600 में 40 टन कोयला लोडिंग होकर एवं कांटा में वजन होने के बाद बगैर किसी दस्तावेज या आधिकारिक अनुमति के खदान से बाहर निकल रही थी। जिसमें बैरियर के नहीं खुलने से कोयला चोरी होने की बात पता चली और गाड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया गया।
गोपनीयता की शर्त पर इस केस में अधिकारिक सूत्र ने बताया कि मामले की इस छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी में 40 टन स्टीम कोयला लोड था। फिलहाल कोयले और गाड़ी के दस्तावेजों के संबंध में जाँच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि गाड़ी अभी खदान के अंदर ही रखा गया है।