रायगढ़। जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के रासेयो इकाई, रेडक्रॉस,रेड रीबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में यूनिट प्रभारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में विगत 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र छात्राओं को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंजकोट के श्रीमती पी दास द्वारा कृमि मुक्ति की दवाई एलबेंडाजोल का वितरण कर सेवन कराया गया। कृमि मुक्ति के लिए प्रयास व प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता हेतु प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ जिनमें प्रो विवेक कांबले,प्रो शरद पंडा,प्रो भारती जशवानी, प्रो सीताराम कैवर्त्य, प्रो वीरेंद्र ठेठवार,प्रो भरत सिदार, विद्यानंद पटेल,दिनेश पटेल,नरेंद्र प्रधान, प्रो केशव पटेल, प्रो अंजु पटेल, प्रो हिमा पटेल, दीक्षा प्रधान,प्रो मुक्तेश्वर प्रधान, प्रो बसंत बानजी, प्रो नेहावीरेंद्र साहू,प्रो नेहा डनसेना, प्रो माननी प्रधान,प्रो दुलेश्वर खूंटे,के साथ कॉलेज के छात्र छात्राओं की अधिक संख्या में उपस्थिति रही।