रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित नहाडिया परिवार के श्रद्धालुगण अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व उन्हें मोक्ष दिलाने के पुनीत उद्देश्य से श्री हरि की कृपा व अपनी कुल देवी माता भीमादेवी बेरीवाल और पूर्वजों की कृपा से जगत के पालनहार श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त करने आगामी पांच सितंबर से 11 सितंबर तक सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शहर के होटल अंश में दोपहर तीन से शाम 7 बजे तक श्रद्धा से आयोजित कर रहे हैं। व्यासपीठ पर अखिल भारतीय चतु: संप्रदाय अध्यक्ष श्रीमद्भागवत कथा का उद्भट विद्वान परम पूज्य आचार्य श्री संगीत कृष्ण सावरिया बाबा निसदिन अपने दिव्य प्रवचनों से प्रतिष्ठित नहाडिया परिवार व उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।
श्रद्धालु आनंद नहाडिया ने बताया कि पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के अंतर्गत आगामी 5 सितंबर को मंगल कलश शोभा यात्रा सुबह 7.30 बजे निकले महादेव मंदिर से अंश होटल तक निकलेगी। इसके पश्चात श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य एवं शुकदेव प्राकट्य का शुभारंभ होगा। वहीं 6 सितंबर को कपिलोख्यान एवं वराह अवतार, 7 जड़ भरत चरित्र एवं नृसिंह अवतार, 8 श्रीराम चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 9 श्री कृष्ण बाललीलाएं एवं श्री गोवर्धन पूजा, 10 श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह, 11 सुदामा चरित्र एवं शुकदेव विदाई एवं 12 सितंबर को हवन पूर्णाहुति और दोपहर 12 बजे से होटल अंश में महाभंडारा श्री हरि प्रसाद का का आयोजन होगा। पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के भव्य आयोजन को भव्यता देने में प्रतिष्ठित नहाडिया परिवार के श्रद्धालु लालजीमल दुलीचंद सुभाष चौक, दुलीचंद जगन्नाथ कोतरा रोड, निरंजन लाल आनंद कुमार सुभाष चौक, प्रेम स्टेशनरी आर्यन मोबाईल शॉपी गोपी टॉकिज रोड, समीर मेडिकल सुभाष चौक, अग्रवाल एग्रीकल्चर एंड मशीनरी स्टोर कोतरा रोड, रायगढ़ डेंटल केयर पैलेस रोड, फेमिना गोपी टॉकिज रोड, आदि शक्ति सेल्स पैलेस रोड, परमानंद विवेक कुमार सुभाष चौक, अग्रवाल टेन्ट सप्लायर कोतरा रोड, डॉ. विजय कुमार अग्रवाल प्राध्यापक शा. नवीन महाविद्यालय अमलीडीह, रायपुर, शंकर लाल अग्रवाल सेवा निवृत्त विशेष आयुक्त जी.एस.टी. रायपुर, पवन कुमार अग्रवाल सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अम्बिकापुर कमल कुमार अग्रवाल एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट जिंदल स्टील एंड पावर, नवनीत सेल्स गौरी शंकर मंदिर रोड, डॉ. आकाश अग्रवाल (एन.सी.एच.) यूरोलॉजिस्ट, रायपुर, एन.के. एस. ट्रेडकॉम प्रा.लि. रायपुर, ट्यूलिप डेंटल केयर रायपुर, स्वास्तिक इलेक्ट्रॉनिक्स अंबिकापुर, सी.ए. रूपेश अग्रवाल मैनेजर, सिंधी एंड कंपनी, कोलकाता, कमल अग्रवाल, नटवर नहाडिया, परमानंद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, डॉ. राहुल अग्रवाल, संस्कार नहाडिया, साकेत अग्रवाल, विवेक नहाडिया सहित सभी श्रद्धालुगण भव्यता देने में जुटे हैं।
पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत भव्य श्रीमद्भागवत कथा का 5 से
प्रतिष्ठित नहाडिया परिवार की पहल
