बिलाईगढ़-बिलाईगढ़। थाने में करीब 11 माह की सेवा देने के बाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी का स्थानांतरण सरिया थाना में थाना प्रभारी के रूप में हुआ है। जिसके लिए एक संक्षिप्त विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन पार्षद प्रभाकर कर्ष, भाजपा नेता द्वारिका साहू, गिरवर निराला, टीकाराम जायसवाल, प्रह्लाद डडसेना, पत्रकार करन साहू, रोशन दास समेत पुलिस विभाग से एएसआई अंजान सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, देव सिदार, चंद्र शेखर पटेल, निशांत दुबे, आरक्षक प्रत्येंद्र बर्मन, शंकर कुर्रे, अनिल कपूर, कमल कुर्रे, हेमंत जटवार, महिला आरक्षक प्रीति खडिय़ा समेत समस्त पुलिस स्टाफ ने उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान बिलाईगढ़ के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी रहे शिवकुमार धारी ने अपने 11 माह के कार्यकाल में कई उत्कृष्ट कार्य किया है और अपराध में रोक लगाने के लिए प्रयास किया है जिसे याद किया गया जिसमें प्रमुख रूप से गौ तस्करी रोकने में उन्होंने सफलता हासिल की थी और करीब 100 मवेशियों को बूचडख़ाने जाने से बचाया था साथ ही दो कंटेनर और ट्रक वाहन भी जप्त किया है इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टा पर भी बड़ी कार्यवाही की गई है क्षेत्र के सटोरियों में उनके कार्यवाही को लेकर भय का वातावरण बन गया था। जुआ और अवैध शराब की कार्यवाही में सभी थानों में बिलाईगढ़ थाना सबसे आगे रहा जिससे क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले लोगों पर बड़ा प्रभाव हुआ और अवैध गतिविधियों पर लगाम लग गई थी।
पेंडेंसी निकाल में भी बिलाईगढ़ थाना रहा आगे
पूरे जिले में बिलाईगढ़ थाना पेंडेंसी निकाल में भी आगे रहा बिलाईगढ़ का पेंडेंसी का आंकड़ा 20 प्रतिशत से भी कम रहा है जबकि अन्य थानों का आंकड़ा 30 प्रतिशत से अधिक रहा था इस सभी कार्यों को लेकर थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने अपने सभी पुलिस स्टॉप का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से ही बिलाईगढ़ क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण रहा और सभी प्रकार की कार्यवाही में सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा जिसकी वजह से पूरे जिले में बिलाईगढ़ थाना का अलग स्थान रहा।