धरमजयगढ़। पुलिस रिर्पोट के मुताबिक कर्नाटक की रहने वाली एक महिला ने लंबे समय तक अफेयर के बाद उसे पत्नी की तरह रखने वाले स्थानीय युवक के सर पर बॉटल दे मारी। इतना ही नहीं बल्कि महिला ने प्रेमी युवक का सर फोडऩे के बाद भी डंडे से उसकी पिटाई की। पुलिस रिर्पोट के मुताबिक इस मामले में पहले ब्रेकअप के लिए कथित तौर पर डील हुई फिर कैश लेने के बाद संबंध टूटने से नाराज़ महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया है। रायगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। वहीं, इस मामले की रिर्पोट पर आरोपी महिला के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296 और धारा 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धरमजयगढ कॉलोनी थाना धरमजयगढ जिला रायगढ का रहनेवाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। आज से करीबन 06 वर्ष पूर्व से सविता नामक किसी महिला, निवासी कर्नाटक, से अफेयर है। महिला को अपनें साथ लाया था, पत्नी की तरह अपने साथ में रखा हूं। परिवार वालों के द्वारा हमारे रिस्ते को नही माननें से परिवार से अलग रहकर उसे अपने साथ में अलग रखा हूं। प्रार्थी ने बताया कि वह आये दिन परिवार को लेकर झगडा विवाद करती थी, जिसे वह समझाता था, पर नही मानती थी। जिस पर मैंने साथ रखने से इंकार किया तो महिला बोली मुझे 60 हजार रुपए दे दो, मैं वापस चली जाउंगी। तब मैंने मांगे गए पूरे रूपए दिए तो वह चली गई थी।
उसके बाद बीते 28 अगस्त को रात्रि करीबन 08.30 बजे नीचे पारा धरमजयगढ से वापस घर की ओर आ रहा था तब सविता से विवाद हुआ। वहीं, अगले दिन 29 तारीख को अंबिकापुर जाने शाम करीबन 04 बजे घर से निकला और आमादरहा में एक व्यक्ति के घर पर रात्रि करीबन 09.30 बजे था। प्रार्थी के मुताबिक उसी समय आरोपी महिला वहां आयी और वह बोली कि अपने साथ लेकर चल या मेरे साथ चल। तब मैं बोला मेरे घरवालों के साथ तू झगडा विवाद कर 60 हज़ार रुपए लेकर हमारे घर से निकली है, मैं तुमको नही रखूंगा। इतना कहनें पर वह मेरा मोबाईल छीन कर ले गयी। फिर थोडी देर बाद मेरे पास आकर साथ नही रखने की बात को लेकर झगडा विवाद करने लगी और वही पर पड़े कांच की बोतल को उठाकर मेरे सर पर दे मारा। जिससे बोतल मेरे सर पर फूट गया, इसके बाद आरोपी ने पास में पडे डंडा से भी मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि घटना के बाद वहां पर बेहोश गया था, अस्पताल लाने पर होश आया।