रायगढ़। जिले में खेत देखकर घर लौट रहे बाईक सवार दादा-पोता को एक अन्य बाईक सवार के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से ठोकर मारने की घटना में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा में रहने वाला प्रेमसाय भगत 56 साल अपने जो कि जनपद पंचायत में भृत्य के पद पर पदस्थ था और वह भुईयांपाली में स्थित अपने खेत में खेती किसानी भी करता था। गुरूवार की शाम वह अपने पोता के साथ खेत देखकर वापस अपने घर लौट रहा था। दोनों जब पकरगांव चैक के पास पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से आ रहे एक अन्य बाईक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दादा और पोता दोनों सडक़ पर गिरकर घयल हो गए थे। इस हादसे में प्रेमसाय के सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सडक़ हादसे में जनपद पंचायत के पदस्थ भृत्य की हुई मौत

By
lochan Gupta
