रायगढ़। शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य की दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हीलिंग हैंड्स फिजियोथेरेपी क्लिनिक के तत्वावधान में 01 सितंबर से 10 सितंबर तक दस दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निर्मल मल्लिक की देखरेख में हो रहा है। यह शिविर हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भवन के प्रथम तल, टीवी रोड, आकाशवाणी के सामने स्थित क्लिनिक में आयोजित किया जाएगा।
फिजियोथेरेपी के व्यापक लाभ : डॉ. मल्लिक
डॉ. मल्लिक ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजियोथेरेपी के महत्त्व और इसके लाभों से अवगत कराना है। यह शिविर उन सभी लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के इच्छुक हैं। इस शिविर में नसों और हड्डियों से संबंधित रोगों के साथ-साथ अन्य शारीरिक समस्याओं का परीक्षण और उपचार किया जाएगा। विशेष रूप से, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधों में दर्द, जोड़ों का सूजन, स्पोंडिलाइटिस, गठिया जैसी समस्याओं का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा। डॉ. मल्लिक ने इस अवसर पर कहा, फिजियोथेरेपी एक परंपरागत इलाज है, जो मेडिकल साइंस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह सर्जरी की जरूरत को खत्म करने में मदद करती है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, लेकिन आम जनता के बीच इसकी जानकारी का अभाव है। इस शिविर के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि फिजियोथेरेपी केवल व्यायाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर की तमाम गंभीर बीमारियों के इलाज में कारगर साबित हो सकती है।
अस्थि और नसों के रोगों का नि:शुल्क उपचार
इस दस दिवसीय शिविर में अस्थि और नसों से संबंधित सभी बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार नि:शुल्क किया जाएगा। विशेषत: रीढ़ की हड्डी के दर्द, कंधे और घुटनों के दर्द, गठिया, पुराने चोट के दर्द, और अन्य शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। डॉ. मल्लिक ने आगे कहा, हमारा उद्देश्य लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य की दिशा में जागरूक करना है ताकि वे बिना सर्जरी और दवाओं के बेहतर जीवन जी सकें। शिविर में आने वाले लोगों को विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें उनकी शारीरिक समस्याओं के अनुसार फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
शिविर का समय और स्थान
1 से 10 सितंबर, 2024
समय- सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
स्थान- हीलिंग हैंड्स फिजियोथेरेपी क्लिनिक, प्रथम तल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भवन, आकाशवाणी के सामने, टी.वी. रोड, रायगढ़।
दस दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आज होगा शुभारंभ
