सालर। अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी 36 क्षेत्रों में प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम एक एक अघरिया भवन की आवश्यकता को देखते हुए सभी क्षेत्रों में अघरिया भवन बनाए जा रहे हैं। बहुत से क्षेत्रों में एक से अधिक अघरिया भवन बन चुके हैं। इसी कड़ी में सारंगढ़ में भी सारंगढ़ के अघरिया भवन और चंद्रपुर महानदी पुल के पास ग्राम टीमरलगा में निर्माणाधीन अघरिया भवन के बाद तीसरी जगह अघरिया भवन के निर्माण के लिए 27 अगस्त को सारंगढ़ सरायपाली मुख्य मार्ग में सालर के पास ग्राम खैरझिटी में हरिराम पटेल ने दान में दी गई14 डिसमिल और सीताराम पटेल दान दी गई 16 डिसमिल भूमि पर अघरिया भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी वित्त एवं वाणिज्य मंत्री छग शासन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. जवाहर नायक, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ निराकार पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वर पटेल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के युवाओं द्वारा 500 से अधिक मोटर साइकिल और कार द्वारा सारंगढ़ अघरिया भवन से ग्राम खैरझिटी तक जय अघरिया कन्हैया की उद्घोष के साथ चिंतामणि पटेल, बृजभूषण पटेल, मोती पटेल, कृष्ण कन्हैया पटेल, विजय विक्की पटेल, श्यामकुमार पटेल, भोजराम पटेल, बलभद्र पटेल, विमल पटेल, निलेश पटेल, क्षीरसागर पटेल, जितेंद्र पटेल, चोखलाल पटेल, कौशल पटेल, लुकेशचंद्र पटेल, दीनानाथ पटेल, नीलांबर पटेल, पद्मलोचन पटेल, नरेश पटेल, रमेश पटेल, मोतीराम पटेल, देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रैली निकाली।
कार्यक्रम में समाज के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार निराकार पटेल और उनके आर्केस्ट्रा द्वारा सुमधुर भजनों के साथ कार्यक्रम में मधुर रस की धारा बहाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल ने कहा कि आज यहां सामाजिक भवन का भूमि पूजन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। आपने अघरिया धाम के बारे में जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्री निराकार पटेल जी ने सब लोगों को अपने समाज के प्रति आस्था रखने को कहा। आपने सामाजिक एकता बनाए रखने पर जोर दिया। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गेसमोती पटेल ने कार्यक्रम में समाज के महिलाओं की अपार उपस्थिति पर हर्ष जताया एवं भूमि दानदाताओं मोहन सीताराम पटेल और हरिराम का आभार व्यक्त किया गया। रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हमारा समाज हर क्षेत्र शिक्षा, व्यापार, कृषि, राजनीति और सामाजिक संगठन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वर पटेल ने इस स्थल का भूमि दान करने वाले को धन्यवाद व्यक्त किया। आपने इस वर्षा भरे माहौल में नारी शक्तियों की अपार उपस्थिति पर नारी शक्तियों का अभिनन्दन किया। आपने सभी क्षेत्रों में सामाजिक भवन बनने की जानकारी दी। आपने समाज की नियमावली के पालन करने पर कहा कि हमें उसकी शुरुवात अपने घर से करनी पड़ेगी। आपने सामाजिक कार्यक्रमों में मांसाहार को पूर्ण रूप से वर्जित करने पर जोर दिया। आपने दशकर्म में सादा भोजन बनाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री छ ग शासन ओपी चौधरी के आगमन के बाद अपने समाज के इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत ओपी चौधरी ने भूमि-पूजन कर गैती से नींव की खुदाई की गई। ओपी चौधरी वित्त मंत्री ने अपने उद्बोधन में समाज के बुजुर्गों का समाज की जागरूकता के लिए आभार व्यक्त किया। आपने असफलता से निराश न होकर उससे आगे बढ़ते हुए नई दिशा अपनाने पर जोर दिया। आपने कहा परम्परागत खेती को प्रगतिशील खेती में बदलना है। कार्यक्रम में उक्त अतिथियों वक्ताओं के अलावा अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति से अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गेसमोती पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, उपाध्यक्ष गण सुन्दरमणि पटेल, देवेन्द्र विनोद पटेल, सचिव धनंजय पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल, पर्यावरण सचिव कमल पटेल के साथ ही उपस्थित लोगों में डभरा क्षेत्रीय समिति से अध्यक्ष ओमप्रकाश बबलू, महासचिव ओमप्रकाश पटेल, बसना क्षेत्रीय समिति से अध्यक्ष संतकुमार पटेल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल नायक, सचिव शिव पटेल, पूर्व सचिव हरप्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष रघुराम पटेल बरमकेला अध्यक्ष ताराचंद पटेल के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विभिन्न पदाधिकारी और क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटने वालों में अखिल भारतीय अघरिया समाज सारंगढ़ क्षेत्रीय इकाई से अध्यक्ष श्याम कुमार पटेल अमझर, उपाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पटेल परसोदा, उपाध्यक्ष सीतराम पटेल बैगिनडीही, उपाध्यक्ष मालीकराम पटेल रामटेक, कोषाध्यक्ष. श्याम पटेल बरभाठा केंद्रीय प्रतिनिधि. लक्ष्मी पटेल मुडिय़ाडीह, सहसचिव. लखन पटेल डोंगिया,केंद्रीय उपाध्यक्ष सुंदरमणि पटेल टीमरलगा, आंचलिक सचिव हरिशंकर पटेल बरभाठा के साथ ही साथ वरिष्ठ संरक्षक ्रपरमानंद पटेल मोहाढोंढ़ा, संयोजक ज्योति पटेल पारस्कोल,वरिष्ठ संरक्षक धजाराम पटेल सहसपानी वरिष्ठ संरक्षक सुभाष पटेल झलमला, प्रवक्ता चोखलाल पटेल भेड़वन, सांस्कृतिक सचिव उपेंद्र पटेल रेंगालमुड़ा,किसान संयोजक सूर्य कुमार पटेल कांदूरपाली, युवा संयोजक विक्की पटेल छातादेई, युवासह संयोजक मोती पटेल परसकोल प्रमुख रहे। महिला संयोजिका श्रीमती सीता चिंतामणी पटेल सोनाडुला की अगुवाई में महिलओं की उपस्तिथि सराहनीय रही। महिला प्रभारी भारती पटेल, महिला संरक्षक पद्मिनी पटेल, रमा पटेल, लीना पटेल, सीमा पटेल, गायत्री पटेल, आशा पटेल, सह संयोजक टीशी पटेल, जनपद पंचायत सदस्य जयकुमारी पटेल एवं जयलक्ष्मी पटेल तथा जमुना पटेल, बिंदु पटेल, हेमकुमारी पटेल, ललिता पटेल, पुष्पा पटेल व अन्य महिलाओं की उपस्तिथि रही। मंच संचालन चोखलाल पटेल, कौशल पटेल और मोती पटेल ने किया और मीडिया कवरेज समाज के पत्रकारों के साथ ही केंद्रीय सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल ने किया।
अघरिया भवन खैरझिटी का भूमिपूजन संपन्न
