पखांजुर। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक जिला उत्तर बस्तर कांकेर के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 संकुल बारदा 01 विकासखण्ड कोयलीबेड़ा में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राज्य क्षेत्र की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश का साझा राज्य गुजरात है।
इस के तहत विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति, पालक, माताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल की संस्कृति, इतिहास परंपरा पर आधारित नाटक, लोक कला , मुहावरा, बोलियों, कहावतें, वेशभूषा, वनस्पति, जलवायु, पारिस्थितिकी तंत्र, स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक, जल संरक्षण, समाज सुधारक प्रसिद्ध व्यक्ति आदि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण और माताओं के उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। माताओं की सहभागिता बढ़ाने माताओं के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने पर केजूराम सिन्हा खंड शिक्षा अधिकारी, विप्लव बनर्जी बीआरसी, गजाधर जैन संकुल प्राचार्य ने बधाई दी। कार्यक्रम का सफल बनाने में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा, नरेश कुमार साहू , संतेष बघेल, उमारानी शील सरस्वती कोमरे, हेलन कोटपरिया, बबली कोकड़ीया, चन्द्रभान गोटे, जयदेव मंडल सरपंच, सुधांशु खराती ग्राम अध्यक्ष, अमर मंडल अध्यक्ष एस एम सी, देवाशीष बढ़ई, कनिका ताला, पार्वती मंडल, माधुरी ताला, सुप्रिया, विशाखा दास, सीमा मंडल, चंचला बैरागी, विभा दास, गीता बढ़ई, गौरी ताला, गीता मंडल, ममता मजूमदार, भानु ताला आदि का योगदान रहा।