रायगढ़। समाज में हरियाली लाने व समाज के भावी पीढ़ी को निरोगमय और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के पवित्र उद्देश्य से विगत कई वर्षों से रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास की अभिनव पहल से वृक्षारोपण व पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस बार भी बारिश के मौसम में पूरे जिले में वृक्षारोपण के महाअभियान को वृहद रुप दिया जा रहा है। वहीं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास का कहना है कि पर्यावरण के प्रति समाज के लोगों में जागरूकता आ रही है। इसका लाभ भविष्य में जरुर देखने को मिलेगा साथ ही जागरूकता की दिशा में हमारी टीम के सभी सदस्यगण भी इस महाअभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण व पौधारोपण कार्य की दिशा में अथक मेहनत कर रहे हैं।
किया गया वृक्षारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव ने बताया कि विगत दिवस राजापारा एवं बाघतालाब में वृक्षारोपण का कार्य किया गया साथ ही लोगों को घर में पौधा लगाने के लिए 800 पौधा भी दिए जिसमें बेल, तुलसी, आवला, अमरुद, आम, कटहल, लिली का फूल, टीकोमा का फूल दिए गए। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें अनुपमा गुप्ता, सुलोचना देवांगन, हेमकान्ती पटेल, संतोषी महंत, लीलावती साव, सरिता देवांगन, संयुक्ता देवांगन, राजकुमारी पटेल,ललिता यादव, अनुपमा गुप्ता, डोलनारायण देवांगन शिवराम देवांगन, नरेन्द्र ढीमर, शुभम देवांगन, आदि देवांगन, अमित साहू, विद्याधर देवांगन (सोनू), हरिशंकर देवांगन सोनू सहित बेलादुला व आसपास के सम्मानीय लोगों की उपस्थिति रही।
वृक्षारोपण कर आठ सौ पौधे का किया गया वितरण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
