सारंगढ़। 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने थाना सरसीवां का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मर्ग रजिस्टर अपराध रजिस्टर गुम रजिस्टर माल खाना रिकार्ड रूम सीसीटीएनएस तथा लम्बित अपराधों की बारिकी से जांच की। धोखाधड़ी महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध एवं आईण्टीण्एक्ट के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए निर्देशित कियें एवं लम्बित मामलों व जप्तीमाल शिकायतों के निराकरण के लिए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेकर कर्मचारियों के व्यक्तिगत समस्याओं को सुनें और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी आमजनों को बेहतर सेवाए सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ टीम वर्क में काम करने को कहा। कर्मचारियों के अच्छे टर्न आउट के लिए पुरस्कृत भी किया गया।