पखांजुर। परलकोट के हृदय स्थल पखांजूर में निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के द्वरा बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के लोगो पर अत्याचार के विरोध में,आज बंग समाज और सर्व हिदू समुदाय के लोगो ने परलकोट बंद का आहवान कर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन में पूरे परलकोट गांव और बाजार से लगभग चालीस से पच्चास हजार से अधिक की जनसंख्या में लोग इस समर्थन में पहुंचे है,और इस आंदोलन को सफल बनाया,जिसके बाद पखांजुर नेताजी सुभाष बोस स्टेडियम से प्रदर्शनकारिओ ने निकाली रैली,इस रैली मे उमड़ा जनसैलाब,रैली में मोहम्मद युसूफ को फांसी की सजा और हिन्दुओ को तत्काल राहत सुविधा देने की मांग के नारे लगाए गए,तत्पश्चात पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी के हाथों मुख्यमंत्री,राज्यपाल, और प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन में 01 बांग्लादेश में हिंसा में पीडि़त हिन्दू अल्पसंख्यको पर्याप्त मुआवजा दिया जाये। बंगलादेश में वेघर हुये समस्त हिन्दु अल्पसख्यक परिवारों को पर्याप्त सुव्यबस्था प्रदान किया जाये। बंगलादेश में हो रहे हिंसा एवं हिन्दुओं के प्रति विनाशकारी षडय़ंत्र को रोका आये। हिन्दु, देश और दुनिया में शांति कायम रखने का प्रतिवद्धता प्रस्तुत करती है, अत: देश दुनिया में शंति के लिए हिन्दुओ को सुरक्षित होना एकान्त आवश्यक है। भारत सरकार देश और दुनिया में वसे हिन्दुओं का सुरक्षा और संरक्षण के लिए हर आवश्यक उपाय करें। 05) घटनाओं के बाद कुछ करने से ज्यादा बेहतर वही होगा की घटनाओं के लिए हो रहे षडय़ंत्र, साजिशों पर कड़ा प्रहार किया जाये और भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नजर रख हर दु:साहस पर कड़ी और खौफनाक कार्यवाही की जाये।अंत मे निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के ओर से दूर दूर से आये समस्त आम जनता और नागरिकों को और सर्व समाज सर्व आदिवासी समाज को इस एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,इस प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए।