सारंगढ़। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार डीईओ एलपी पटेल ने नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गए हैं। इसी क्रम उन्होंने सारंगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कियें। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी,स. विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित अधिकाश कर्मचारी गायब थे। खंड शिक्षा अधिकारी, स. विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अचानक जिला शिक्षा अधिकारी पटेल के औचक निरीक्षण की खबर लगते ही बीईओ कार्यालय में हडक़ंप मच गया है। गुरुवार को प्रात: 10.25 बजे अचानक सारंगढ़ बीईओ कार्यालय में डीईओ एलपी पटेल पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि मात्र एक लेखापाल मनोज मेहर और एक भृत्य कार्यालय मे नियत समय मे पहुंचे थे। कार्यालय की दशा व दिशा को देखकर डीईओ पटेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। डीईओ पटेल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में समयानुसार उपस्थित रहे और विभागीय गतिविधियों को तय समय सीमा में पूरा करें। डीईओ पटेल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान डीईओ पटेल ने विद्यालय मे अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षकों को ड्रेस कोड मे आने , नियमित दैनंदनी लिखने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रायोगिक कक्षों का निरीक्षण किया जिसमें रसायन विषय का प्रायोगिक कराया जा रहा था। डीईओ पटेल ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की समग्र विकास के लिए शिक्षा के विविध आयामों के विकास पर विशेष ध्यान दे ताकि छात्र शिक्षा के साथ साथ विभिन्न जीवन कौशलों में भी पारंगत हो सके। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी बेहतर करने का हरसंभव प्रयास करें।
बीईओ कार्यालय में दबिश बीईओ संग कर्मचारी मिले अनुपस्थित – डीईओ पटेल

By
lochan Gupta
