रायगढ़। थवाईत महिला समिति की सभी महिला सदस्याएं हर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने बताया कि इस बार भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में विगत दिवस श्रीमती उषा थवाईत एवं भारती थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में शहर के पुत्री शाला रोड़ में भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन व मनभावन झांकियों का अवलोकन करने आए श्रद्धालुओं को सुबह से रात तक श्रद्धा से पोहा प्रसाद का वितरण किए। वहीं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को भव्यता देने में थवाईत महिला समिति की सीता थवाईत, अनुश्री थवाईत, विनिता थवाईत, निधि थवाईत, मंजू थवाईत, गायत्री थवाईत, नीतू थवाईत, उषा किरण थवाईत, मालती थवाईत, दीप्ती थवाईत, गीता थवाईत सहित सभी महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
पुत्री शाला के सामने थवाईत महिला समिति ने किया प्रसाद वितरण

By
lochan Gupta
