लैलंूगा। विकासखंड लैलंूगा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था चल रही है अभी कुछ दिन पहले एक शराबी शिक्षक का शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया था जो कि हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है। लैलंूगा के पूर्व विधायक ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने बहुत भारी बहुमत से भाजपा को जीताकर सरकार बनाने का मौका दिया है। लेकिन भ्रष्ट और अडियल अधिकारियों का यह आलम है कि वे अपने रवैये से आज नहीं आ रहे हैं। यहां तक की चतुर्थ वर्ग कर्मचारी जो की सही ढंग से सेवा नहीं दे रहे हैं उसके ऊपर भी इनकी छत्रछाया बनी हुई है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी कि बर्खास्तगी यह कार्रवाई से इनके हाथ काट रहे हैं सरकार उनके सामने मजबूर एवं लाचार नजर आ रही है। इसी हफ्ते देश के गृह मंत्री राजधानी रायपुर में 3 दिन से डेरा डालकर एक्सरसाइज किया सभी विभागों के मंत्रियों की बैठक लेकर हिदायत दिए सोचने वाली बात यह है कि देश के गृह मंत्री तीन-तीन दिनों तक एक राज्य में अगर रुकते हैं तो वहां की स्थिति क्या हो सकती है छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है हजार की स्थिति से प्रदेश गुजर रहे यहां सभी व्यवस्थाएं फेल हैं और खासकर में अपने विधानसभा लैलूंगा की बात करता हूं यहां मरीजों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है और मरीजों को तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया जाता है।