रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल व लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा से गौरीशंकर मंदिर रोड़ स्थित संजय कार्डस के निवास स्थान पर महाभंडारा का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने किया। वहीं शुभारंभ के पश्चात लॉयंस क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल, लॉयन सरस गोयल, लॉयन ओमी अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने व लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, डॉ सविता साव, रेणु गोयल सहित अनेक सदस्यों ने गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक पहल समाजसेवा के कार्यों की सराहना की व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
दोपहर 12 बजे महाभंडारा का शुभारंभ हुआ और देखते ही देखते कुछ समय में ही श्रद्धालुओं का रेला लग गया व क्लब के सभी सदस्यों ने पवित्र मन से महाभंडारा में आए हजारों लोगों को दोपहर से रात तक श्रीहरि का महाप्रसाद बांटे। वहीं प्रसाद पाकर लोग अत्यंत खुश हुए और क्लब के इस नेक कार्य की श्रद्धालुओं ने हृदय से सराहना की।
एक दिवसीय महाभंडारा के आयोजन को भव्यता देने में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, लॉयन सुभाष चिराग, लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन सरस गोयल, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल, लॉयन संजय कार्ड्स, लॉयन गोपाल बापोडिया सहित अनेक सदस्यों का व लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ से अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, डॉ सविता साव, मुस्कान सलूजा, रेणु गोयल मनीषा वर्मा, सुधा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।