रायपुर। रेलवे स्टेशन में एक यात्री की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक यात्री संभवत: ट्रेन से गिरकर पटरियों पर आ गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई है. आरपीएफ और जीआरपी के स्टॉफ रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 में पहुंच गए है. सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज निकालने और वहां मौजूद यात्रियों से बयान लेने का प्रयास कर रही है, जिससे स्थिति स्पष्ट होगी। बता दें कि रेलवे अक्सर यात्रियों से चलती गाड़ी में न चढऩे और न उतरने को लेकर अपील करता रहा है. लेकिन बावजूद इसके यात्री ऐसा करते है, जो उनके लिए जान लेवा साबित होता है।
रेलवे स्टेशन में लाश देखकर मचा हडक़ंप

By
lochan Gupta
