रायगढ़। मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पांच दिनों तक मनाये जाने वाले जन्माष्टमी पर्व का 24 अगस्त की शाम से आगाज हो चुका है। यहां के जन्माष्टमी मेले में शामिल होनें हर साल अलग-अलग जिलों के अलावा अलग-अलग राज्यों से लोग भारी संख्या में शामिल होते है और गौरीशंकर मंदिर के अलावा श्याम मंदिर में लगाई गई आकर्षक मनमोहन झांकियों का आनंद उठाते हैं। इस मेले को अब 72 साल पूरा हो चुका है। आज रात 12 बजे गौरीशंकर मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं श्याम बगीची में लगाई गई जीवंत झांकियों को देखने भक्तों की अपार भीड उमड़ रही है। गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजेश मोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सन् 1950 में गौरीशंकर मंदिर का निर्माण हुआ था और इसके दो साल बाद 1952 से रायगढ़ शहर में लगातार जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मेले को अब 72 साल पूरा हो चुका है। गौरीशंकर मंदिर के ट्रस्ट के द्वारा हर साल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करने लिये नये-नये स्वचलित झांकियों का आयोजन किया जाता है। ठीक इसी तर्ज पर बीते 26 सालों से संजय काम्पलेक्स श्याम बगीची में भी श्री श्याम मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पांच दिनों तक मनभावन झांकियों के अंतर्गत मंदिर परिसर में तीन झांकियां लड्डू गोपाल, राधा – कृष्ण, बांके बिहारी की लगाई जा रही है। इसी तरह विशाल वाटर प्रूफ बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश, कान्हा दही बिलोवन, कालिया मर्दन, गीता उपदेश, सुदर्शन चक्र, श्री कृष्ण जन्म सहित अनेक मनभावन स्वचालित झांकियां लगाई गई है। श्याम बगीची परिसर में जन्माष्टमी झूले का शुभारंभ चैतन्य अग्निशिखा महाराज के हाथो हुआ।
श्री राधे के जयकारे से गूंजित हुआ गौरीशंकर मंदिर प्रांगण
रायगढ़। शहर के गौरीशंकर मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व उत्सव मनाने की प्रसिद्ध पूरे देश में है। यहां विगत 72 वर्षों से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लोग मनाते आ रहे हैं। इस बार भी मंदिर को मथुरा-वृंदावन के तर्ज पर गौरीशंकर मंदिर जन्माष्टमी उत्सव सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट द्वारा आकर्षक व खूबसूरत झालरों से सजाई गई है जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। वहीं परिसर में भारतीय सनातन संस्कृति की देवी-देवताओं की मनभावन झांकियां लगाई गई हैं। जिसे देखने के सुबह से रात तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।
अर्द्ध रात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
श्री गौरीशंकर मंदिर में विगत 72 वर्षों से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और अर्द्ध रात्रि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाने की परंपरा रही है। वहीं आज 26 अगस्त को मंदिर परिसर में पं स्वामी शर्मा, पं हरि मोहन मिश्रा, पं नंदा, पं कमल शर्मा के सानिध्य में रात 11 बजे से पूजा-अर्चना की तैयारी शुरु हुई। जिसका दर्शन करने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सभी श्रद्धालुओं को अर्द्ध रात्रि का इंतजार था। जैसे ही रात बारह बजे मंदिर परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो गया और सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर महाआरती किए व उनको श्रद्धा से पंजरी खीरा व अनेक मिष्ठानों का महाभोग लगाए। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कलेक्टर व एसपी ने की पूजा-अर्चना
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दिन आज दोपहर में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम प्रवीण तिवारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान गौरीशंकर मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना किए व परिसर में लगाई गई सभी मनभावन झांकियों का अवलोकन कर अत्यन्त हर्षित हुए साथ ही सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही व्यवस्था की उन्होंने सराहना की।
मंदिर परिसर के बाहर लग रहा मेला
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह है श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग बेरीकेट्स की व्यवस्था की गई है। वहीं मंदिर परिसर के पास भव्य मेला भी लग रहा है। इसी तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को मद्देनजर रखते हुए यातायात को सुगम बनाने व श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से शहर के हर चौक चौराहे में यातायात मार्ग व पुलिस जवानों की व्यवस्था की गई है जहां जवान सजग रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं शहर के गौरीशंकर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मेला की ख्याति पूरे राज्य व देश में लोग यहां आकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीं मंदिर परिसर में भी खूबसूरत ढंग से एक से बढक़र एक मनभावन झांकियां लगाई गई है। जिसे देखकर श्रद्धालुगण हर्षित हो रहे हैं। साथ ही लोग इन मनभावन झांकियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। वहीं दूर दराज से हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है और पुलिस के जवान सजग होकर सेवाएं दे रहे हैं।
नियमित हो रही पूजा-अर्चना
श्री जन्माष्टमी मेला उत्सव शुभारंभ के पहले दिन से मंदिर परिसर में पंडित स्वामी शर्मा, पंडित हरिमोहन मिश्रा, पं नंदा व पं कमल शर्मा के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना सुबह व शाम के समय नियमित ढंग से की जा रही है।
28 तक लगेगी झांकी
सेठ किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट रायगढ़ की अभिनव पहल से विगत 24 अगस्त से 28 अगस्त तक पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आगामी 28 अगस्त तक परिसर में मनभावन झांकियां लगेगी। जिसका श्रद्धालुगण अवलोकन करेंगे। पांच दिवसीय इस भव्य झूला उत्सव को भव्यता देने सेठ किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
प्रमाणी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
शहर के कोतरारोड़ स्थित राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धुम-धाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रणामी समाज से जुड़ेे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कृष्ण भक्ति गीतों के साथ रात करीब 12 बजे नंदोत्सव मनाया गया। मधुर भजन गीतों के साथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होकर देर रात तक झूमते रहे।
सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
श्याम मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्याम बगीची परिसर 15 हजार स्क्वेयर फीट में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। साथ ही साथ हर साल की तरह सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से अपडेट किया गया है ताकि दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
सफेद वर्दी में पुलिस जवान रहेंगे तैनात
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आम जन की सुरक्षा की दृष्टि के अलावा पाकिटमारो पर नजर रखने के लिये मेला स्थल, मंदिर स्थल व मीना बाजार में सफेद वर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा गौरीशंकर मंदिर चैक के पास पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है। साथ ही साथ सभी थाना प्रभारियों को अलग-अलग ड्यूटी दी गई है।
श्याम बगीची परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम
रायगढ़। आज विश्व में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। यूँ लगा कि इस घोर कलयुग के समय में सचमुच सबके लाडले कान्हा आज धरा में पुन: अवतरित हुए हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से शहर के श्याम बगीची परिसर स्थित श्री श्याम मंदिर में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता के साथ अनवरत पांच दिनों तक मनाया जा रहा है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। श्री श्याम मंदिर और बनाए गए मनभावन पंडाल की खूबसूरती को देखकर लोग मुग्ध हो रहे हैं। वहीं आज अर्द्ध रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अलौकिक श्रृंगार कर, फूलों व इत्र की वर्षा, माखन मिश्री का भोग व श्री कान्हा का प्रिय खीरा और पंजरी का भोग लगाकर मधुर शंख ध्वनि, घंटाल व श्री राधे-राधे के जयकारे के साथ मनाया गया जिससे उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को यूँ लगा कि आज सचमुच में श्री श्याम मंदिर में प्रभु कान्हा का अवतरण हुआ है।
श्री श्याम मंदिर में जन्मोत्सव की रही धूम
सचिव सुनील अग्रवाल वकील ने बताया कि आज मंदिर परिसर को और भी खूबसूरत ढंग से भव्यता दी गई जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं शाम होते ही पूजा-अर्चना की तैयारी में सभी सदस्यगण जुटे थे व अर्द्ध रात्रि के पूर्व सभी भक्तों की खुशियां देखते ही बन रही थी वे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में भाव-विभोर होकर सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय अग्रवाल के मधुर भजन – गीतों के साथ झूम रहे थे। जैसे ही अर्द्ध रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का क्षण आया उपस्थित सभी भक्तगण श्री राधे का जयकारा करने लगे। इसके पश्चात मंदिर के पंडित शंकर महाराज और पं अमित शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अलौकिक श्रृंगार किए हुए कान्हा प्रभु की पूजा-अर्चना व महाआरती की व श्री श्याम मंदिर परिसर मधुर शंख ध्वनि, घंटाल व जय – जयकारे से गूंजित हो गया।इसके पश्चात उपस्थित सभी भक्तों ने जन्मोत्सव की खुशी में प्रभु श्री कान्हा को 56 भोग, माखन मिश्री उनके प्रिय पंजरी और खीरे का भोग अर्पित कर केक भी काटे। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
तीन लाख श्रद्धालुगण कर चुके दर्शन
दीपक मित्तल कोषाध्यक्ष ने बताया कि अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में महज दस दिन के अल्प समय में ही श्याम बगीची परिसर में विशाल खूबसूरत वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं और शानदार व्यवस्था की गई है। जहाँ 18 मनभावन जीवंत झांकियां लगाई गई हैं। जिसे देखकर हर उम्र के लोग मुग्ध हो रहे हैं और अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल की कार्यशैली की लोग दिल से सराहना कर रहे हैं। वहीं विगत 24 से 27 अगस्त तक लगभग तीन लाख श्रद्धालुगण दर्शन – पूजन कर चुके हैं और दूर – दूर से सुबह से रात तक दर्शन करने श्रद्धालुगण अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।
कलेक्टर व एसपी ने किया दर्शन
आज जन्माष्टमी महापर्व के पावन दिन शाम चार बजे कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम प्रवीण तिवारी अपने परिवार के साथ श्री श्याम मंदिर पहुँचे जहां अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा व सभी श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने उनका श्याम दुपट्टे से आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात दर्शन – पूजन कर परिसर में लगाई गई मनभावन जीवंत झांकियों का करीब से अवलोकन कर व प्रसाद ग्रहण कर अति मुग्ध हो गए। वहीं कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम प्रवीण तिवारी ने श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा व सभी सदस्यों को भव्य आयोजन व शानदार व्यवस्था के लिए बधाई दी।
परिसर में शानदार सुरक्षा व्यवस्था
श्याम बगीची परिसर में दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि श्याम बगीची परिसर में 15 हजार स्क्वेयर फीट में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। साथ ही पूरे परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से अपडेट किया गया है ताकि दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।वहीं विगत 24 अगस्त से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया जा रहा है व झांकियों की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला है। इसी तरह पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, यातायात विभाग व मीडिया बंधुओं साथ ही अन्य सहयोगियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है इसके लिए सभी को विशेष धन्यवाद है।
लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण
श्री श्याम मंडल उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल सदस्य मुकेश गोयल ने बताया कि पूरे पांच दिनों तक आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण का महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है।आज 26 अगस्त को परिसर के समक्ष श्री श्याम सखी मंडल की महिला श्रद्धालुओं ने अध्यक्ष श्रीमती बबीता लेंध्रा के मार्गदर्शन में सदस्यों ने आज 71 सवामनी का भोग श्याम बाबा को अर्पित कर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किए हैं जहाँ अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। वहीं वहीं 27 को श्याम अखाड़ा दीवाने प्रसाद वितरण करेंगे और 28 को श्री श्याम मंडल के सदस्यगण भोजन का वितरण करेंगे। जिसकी तैयारी में सभी जुटे हैं।इसी तरह श्याम रसोई की व्यवस्था में समाजसेवी सुनील बंसल एसएस, एवं गजेंद्र अग्रवाल पवित्र मन से सभी पुलिस प्रशासन, एनसीसी के लिए भोजन थाली की व्यवस्था की गई है। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।
श्याम बगीची में दर्शन करने पहुंचे ओपी चौधरी
आज शाम साढ़े सात बजे प्रदेश के वित्तमंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल श्याम बगीची मंदिर पहुँचे जहां अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सुनील लेंध्रा और श्याम सदस्यों ने श्याम दुपट्टा से आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात वे श्री श्याम मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना किए तत्पश्चात परिसर में लगाई गई मनभावन झांकियों का अवलोकन कर श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के आयोजन व व्यवस्था की बेहद सराहना की।
किया गया लाइव प्रसारण
कार्यक्रम प्रभारी आनंद गर्ग व जयप्रकाश गोयल एवं सचिन बंसल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया गया। वहीं श्रद्धालुओं को घर बैठे दर्शन – पूजन व झांकियों का अवलोकन करने का आनंद लेने के लिए पहली बार लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई। जिसकी भी लोग सराहना कर रहे हैं।
आकर्षित कर रही स्वचालित झांकियां
श्याम बगीची परिसर में मनभावन झांकियों के अंतर्गत मंदिर परिसर में तीन झांकियां लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण, बांके बिहारी की लगाई गई हैं। इसी तरह विशाल वाटर प्रूफ बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश, कान्हा दही बिलोवन, कालिया मर्दन, गीता उपदेश, सुदर्शन चक्र, श्री कृष्ण जन्म सहित अनेक मनभावन स्वचालित झांकियां लगाई गई हैं। वहीं विशेष आकर्षण भगवान रामजी, राधाकृष्ण, श्री कृष्ण महारास, भोला बने मदारी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र है। जिसे देखकर हर श्रद्धालुओं का मन अत्यंत पुलकित हो रहा है।
आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्यगण
पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व मेला उत्सव को भव्यता देने में श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत। आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावडिया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।इसी तरह सहयोगी संस्था श्याम सरकार, श्याम सखी मंडल, श्याम महिला इकाई, श्याम दीवाने अखाड़ा परिसर, श्याम रसोई व रायगढ़ के सभी श्याम प्रेमियों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। वहीं अनवरत ढंग से पूरे कार्यक्रम का संचालन मुकेश गोयल शानदार ढंग से कर रहे हैं।