धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर नाराज़ अभिभावक सहित विद्यार्थियों ने प्रबंधन कार्यालय का घेराव कर दिया। लंबे समय से बस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण शुक्रवार को यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छाल एसईसीएल उप क्षेत्र मुख्यालय के सामने कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी और उनके पालकों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक छाल एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के स्कूल जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन कॉन्वेंट स्कूल में पिछले कुछ माह से विद्यार्थियों के लिए बस नहीं भेजी जा रही है। एक तो बस उपलब्ध नहीं होना और दूसरा जर्जर सडक़ मार्ग के कारण विद्यार्थी और परिजनों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
व्यवस्था हेतु वेतन से देंगे राशि- सब एरिया मैनेजर
इस मामले में प्रदर्शन के बाद सब एरिया मैनेजर ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराए जाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे इसके लिए तत्काल बस की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए खर्च होने वाली राशि का वहन अपनी सैलरी से करने को तैयार हैं।