धरमजयगढ़। हाल ही में शिक्षा मंत्री के अनुमोदन पर रायगढ़ जिले के डीईओ ने स्कूलों में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र की सूची जारी की है। धरमजयगढ़ ब्लॉक के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के एक मिडिल स्कूल में नगर पंचायत क्षेत्र के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीण स्कूल में नगरीय इलाके के सख्श को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर बच्चों के पालकों ने पूर्व में भी रोष जताया है। अब आप पार्टी के जिला सचिव दिनेश्वर राठिया ने इस पूरी नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं उन्होंने इन चुनिंदा चेहरों को अध्यक्ष बनाए जाने को भाजपा का राजनीतिक दांवपेंच बताया है। आप पार्टी के जिला सचिव दिनेश्वर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी अपने चहेते लोगों को स्कूलों में अध्यक्ष बनाकर न केवल पूरे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का अपमान कर रही है बल्कि यह बीजेपी द्वारा शिक्षा व्यवस्था के राजनीतिकरण की मानसिकता को भी स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली व्यवस्था पर गंभीर और विपरीत प्रभाव पडऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस मामले पर दिनेश्वर राठिया आम आदमी पार्टी जिला सचिव रायगढ़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष की नियुक्ति शिक्षा अधिनियम के विपरीत किया गया है। उन्होंने कहा कि साय सरकार द्वारा सभी स्कूलों में अपने पार्टी के ही कार्यकर्ताओं में से अध्यक्ष बनाया गया है, जो ग़लत है। जिला सचिव दिनेश्वर राठिया ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थीयों के पालकों को ही स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, एक शिक्षक, सचिव, एवं एक शिक्षक कोषाध्यक्ष मिलाकर 16 सदस्यों की समिति बनाकर उसी मे से पालकों की सहमति से अध्यक्ष बनाया जाना रहता है। दिनेश्वर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी को इस विषय पर जल्द विचार विमर्श कर अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर समीक्षा करें। ताकि स्कूलों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।