रायगढ़। विगत दिवस देश के वरिष्ठ अग्रजनो का आखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा सादर सम्मान किया गया जानकारी देते हुए प्रदेश प्रसार सचिव कमल मित्तल ने बताया कि राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूट क्लब में आयोजित यह सम्मान समारोह गीता मर्मज्ञ स्वामी ज्ञानानंद जी के पावन सानिध्य, दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष श्रीरामनिवास गोयल व राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल की अध्यक्षता में संम्पन हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वल्लित कर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समारोह में कोने कोने से पधारे 85 वर्ष के वरिष्ठ अग्रजनो का शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सादर सम्मान किया गया। विधान सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठ अग्रजन वट वृक्ष है जिनकी घर तथा समाज में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका होती है।श्री गोयल ने प्री वेडिंग शूट के प्रतिबंध हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा कर इसे रोकना भी जरूरी बताया। ज्ञानानंद महराज श्री ने गीता के प्रसार प्रचार को आज की आवश्यकता बताते हुए घर घर मे इसका पठन व पालन को अत्यंत जरूरी व सामयिक बतलाया। आभा अग्रवाल संगठनअध्यक्ष सुशील गुप्ता के प्रेरणा दायक ओजश्वी संदेश को गिरीश मित्तल ने पढक़र सुनाया। आभा अग्रवाल सङ्गठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने कहा उनका संगठन पूज्यनीय वरिष्ठ अग्रजनो का सादर सम्मान कर खुद गर्व महसूस कर रहा। वैसे वरिष्ठजन सदैव ही पूज्यनीय व सम्मान के हकदार होते है। उन्होंने आगामी 10 नवम्बर को दिल्ली में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्रावंशियो को राष्ट्रीय अग्र अलंकरण समारोह में पुरुस्कृत करने व राष्ट्रीय स्तर पर 15 दिसम्बर को अग्रजनो से महालक्ष्मी वरदान दिवस उत्साह से मनाने की बात कही। इस भव्य वरिष्ठ अग्रजन समारोह में बालकिशन अग्रवाल,अजय गुप्ता,रामबाबू सिंघल,देशबंधु गुप्ता, संजय गुप्ता,जितेंद्र सिंघल, श्रीमती शिखा गर्ग सहित गणमान्य, प्रबुध्द नागरिक व अनेक सामाजिक संस्था से जुड़े पदाधिकारी सदस्य आदि शामिल थे।समारोह का सफल संचालन संस्था के महामंत्री गिरीश मित्तल ने किया।