रायगढ़। शासन द्वारा स्कूली बच्चों में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा की जानकारी देकर उनमें जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में 24 अगस्त 2024 शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूली बच्चों को यातायात एवं सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धी नवीन प्रावधानों को अवगत कराया जाकर जागृति पैदा करते हुए स्कूली बच्चों को इसके बारे में अवगत कराया गया कि सडक़ कैसे पार करें। सडक़ में अपने साईकल कैसे चलायें, वाहन चलाते समय कौन कौन से सावधानी बरतें, सडक़ में यातायात के क्या संकेत है और उनकी क्या उपयोगिता है? हेलमेट पहन कर ही क्यों वाहन चलाना चाहिये? नाबालिक के वाहन चलाने से कानून में क्या सजा हो सकती है? लर्निंग लाइसेंस कब बनता है? दुर्घटना होने पर 112 को कैसे डायल किया जाता है, दुर्घटना होने पर प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जा सकती है। ड्राइविंग लाइसेंस कब और कहां बनता है, यातायात नियम के नवीन प्रावधान क्या क्या हैं? इन विषयों पर कार्यकम अधिकारी मंजु पटेल व्याख्याता नीलम मालाकार, रीता चौहान द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इसी क्रम में प्रभारी प्राचार्य एवं जिला संगठक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।नशा करके गाड़ी का वहां नहीं करना चाहिए तथा आवाज को लोगों को भारी गाड़ी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलना ही नहीं चाहिए इस तरह के और प्रश्नों को शामिल कर यातायात जागरूकता बच्चो में विकसित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संकल्प लिया तथा भविष्य में यातायात नियमों के प्रति सतर्क हो कर रहने की बात कही।