जशपुरनगर। जिले में ‘विष्णुराज के सुशासन का असर’ अब दिखने लगा है। प्रदेश की विष्णुदेव सरकार में गौवंशो का ‘रामराज्य’ स्थापित हो रहा है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद एक वक्त में गौ-तस्करों के लिए सेफजोन कहा जाने वाला जशपुर अब गोवंश के दुश्मनों के लिए पूरी तरह अनसेफ हो गया है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पुलिस और प्रशासन मिलकर गौ तस्करों के छक्के छुड़ा रहे है। जशपुर पुलिस के कप्तान शशिमोहन सिंह ने जिले की कमान सम्हालते ही अपराधियो और खाशकर गो तस्करों के विरुद्ध ऐसा शँखनाद किया कि अपराधी और तस्कर पूरी तरह दहल गए है।
अभी कुछ दिन पहले मवेशी तस्करों के गढ़ कहे जाने वाले साईं टाँगर टोली में घुसकर पुलिस ने सैंकड़ो गौवंशो को तस्करों से मुक्त कराया था और कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया। इसके ठीक बाद पहली बार ऐसा हुआ जब गो तस्करी में प्रयुक्त वाहनों के विरुद्ध प्रशासन राजसात की कार्रवाई कर रही है। झारखण्ड की सीमा से लगे जिले के लोदाम में आयोजित पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में एसपी शशि मोहन सिंह ने जनवरी से लेकर अबतक गो तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का पूरा आंकड़ा मीडिया के सामने रखा और यह बताया कि गो तस्करी में प्रयुक्त 13 वाहनों को एक साथ राजसात किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।बाकी बचे वाहनों को भी बहुत जल्द राजसात किया जाएगा। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार की जा रही कार्रवाइयों के जरिये तस्करों और अन्य औराधियो को यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि जिले में केवल गो तस्करी ही नहीं किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां नहीं चलने दी जाएगी। आपको बता दें कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत मवेशी तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई से जिले के लोगो का पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास तो बढ़ा ही है साथ ही साथ यह भी पहली बार देखा गया जब जिले की आम पब्लिक भी पुलिस के सपोर्ट में खड़ी हो गयी है। अभी कुछ दिन पहले ही जिले के आदिवासी समुदाय के लोग एसपी के ऑपरेशन शँखनाद से खुश होकर एसपी शशिमोहन सिंह का स्वागत करने ढोल नगाड़े के साथ एसपी ऑफिस पहुँच गए थे।