रायगढ़। पुसौर गैंग रैप के संवेदनशील मामले में स्थानीय विधायक ओपी चौधरी ने घटना संज्ञान में आते ही शुरू से ही पीडि़ता की पहचान सार्वजनिक ना हो इस सामाजिक जिम्मेदारी का विशेष ध्यान रखते हुए मामले से जुड़े आरोपियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करवाई। आज जिला भाजपा कार्यालय के सांसद राधेश्याम राठिया की मौजूदगी में मीडिया से अनौपचारिक चर्चा के दौरान ओपी चौधरी ने कहा पीडि़त परिवार की पहचान सार्वजनिक ना हो इसलिए सीधी मुलाकात की बजाए परिवार जनों से दूरभाष में वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर निरंतर संपर्क रखा गया। श्री चौधरी ने कहा घटना के 24 घंटे के अंदर मामले की एफ आई आर दर्ज करवाई ताकि आरोपियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। एफ आई आर दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर सभी साथ आरोपियों की पहचान करा कर सात आरोपियों को जेल में दाखिल किया गया वही शेष एक आरोपी के निकटवर्ती राज्य ओडिसा मे मृत पाए जाने की जानकारी सामने आई है। पीडि़त परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना विष्णु देव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है इसलिए पुलिस अधीक्षक को पीडि़त के परिवार जनों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के संबंध मे चर्चा कर तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई गई, ताकि परिवार जन भय बिना दबाव के भय मुक्त रह सके।जिला प्रशासन के जरिए पीडि़ता को चार लाख बारह हजार की सहायता राशि स्वीकृत कराई गई। त्वरित चालान पेश करने हेतु विशेष जांच दल गठित किये जाने जाने की जानकारी देते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा न्यायालय में त्वरित चालान पेश किए जाने में अनावश्यक विलंब ना हो इसलिए जांच दल गठित किया गया है । मामले की सुनवाई फास्ट टैंक कोर्ट के जरिए करवाए जाने हेतु न्याय पालिका से विशेष निवेदन किया जा रहा है ताकि पीडि़त परिवार जनों को अविलंब न्याय मिल सके।
मीडिया से अनौपचारिक चर्चा के दौरान ओपी ने दोहराते हुए कहा इस मामले में सस्ती लोकप्रियता करने की बजाय पीडि़त परिवार जनों की सुरक्षा एवम आरोपियों को दंड दिलाने हेतु समय रहते सार्थक प्रयास किए गए । यही वजह है कि पीडि़ता को तत्काल चिकित्सीय सहायता समय पर मिल सकी साथ ही आरोपियों की पहचान करा कर तत्काल एफ आई आर कराई गई जिससे आरोपियों को भागने का मौका नही मिला और वे गिरफ्तार हो गए। रायगढ़ की जनता को भरोसा दिलाते हुए ओपी ने कहा महिलाओ की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है । आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
परिवार की सुरक्षा रखे जाने का रखा गया विशेष ध्यान-ओपी चौधरी
ओपी ने कहा ऐसे मामलों में ओछी राजनीति की वजह से पीडि़ता के परिवार जनों को व्यर्थ की परेशानी से बचाने के लिए मामले से जुड़े सभी तकनीक पहलुओं का ध्यान रखते हुए पहचान सार्वजनिक नही किए जाने का विशेष ध्यान रखा गया। परिवार जनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई। पीडि़ता को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराते हुए आरोपियों के खिलाफ अविलंब एफआईआर के साथ ही बिना देर किए आरोपियों की गिरफ्तारी कराई गई। पीडि़त परिवार जनों को बिना देर किए सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। जांच दल गठित किया गया ताकि कोर्ट में चालान पेश किए जाने में अनावश्यक विलंब ना हो।
नाबालिग आरोपी की ओडिसा में करंट से मौत
रायगढ़। आदिवासी महिला से गैंगरेप के फरार नाबालिग आरोपी की बीती रात पड़ोसी राज्य ओडिसा के एक खेत में वन्यप्राणी के शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केसाईपाली में रक्षाबंधन की शाम एक आदिवासी महिला के साथ कुछ युवकों के द्वारा बलपूर्वक तालाब की तरफ ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। इस मामले में पुलिस फरार एक नाबालिग आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी बीच जानकारी मिली कि गैंग रेप का फरार नाबालिग आरोपी पुलिस से बचने के लिये अपने पड़ोसी राज्य ओडिसा के झारसुगडा जिले के अंतर्गत आने वाले रेंगाली थाना के ग्राम सराईपाली में अपने मामा के यहां छिपा हुआ था जहां बीती रात वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये गए अवैध तार के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिलेगा मुआवजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस- ओपी
स्थानीय विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, गैगरेप की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि, पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए वे फास्ट ट्रैक के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाने की पहल करेंगे। पुलिस कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं। मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि सार्वजनिक मंचों से भी अवैध शराब के लिए खुलेआम विरोध करता आया हूं। अगर ऐसा कोई प्रकरण आता है तो पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पीडि़त आदिवासी महिला को शासन की तरफ से उचित मुआवजा देने की भी बात कही।
विधायक उमेश पटेल ने गैंगरेप पीडि़ता के माता पिता से की मुलाकात
रायगढ़। जिले के पुसौर गैंग रेप मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए गुरुवार को पीडि़ता के माता-पिता से खरसिया विधायक उमेश पटेल ने मुलाकत कर हिम्मत दी और दोषियों को सजा दिलाने के अलावा सरकार से पीडि़ता को मदद दिलवाने में सहयोग देने के बात कही है। पीडि़ता के स्वजनों से मुलाकात के समय उन्होंने घर के दूर से ही सभी कैमरे और मोबाईल को बंद करने का अनुरोध किया ताकि पीडि़ता की निजता बनी रहे। वही स्वजनों से काफी देर तक सभी पहलुओं पर चर्चा की और उनके लिये वे क्या कर सकते है यह पूछा और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं पीडि़ता के माता पिता ने उमेश पटेल से इस घटना के दर्दभरे अहसास को नम आंखों से बयां करते हुए कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिले, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही पीडि़ता के लिए सरकारी नौकरी की मांग भी की। ताकि पीडि़ता सम्मान के साथ अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके। जिस पर उमेश पटेल ने भी पीडि़ता के माता पिता को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि वे और पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है, पीडि़ता को इंसाफ दिलाने,मदद करने के लिए जो भी बन पड़ेगा वे निश्चित रूप से करेंगे।
आज काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध
गैंगरेप की इस घटना पर कांग्रेस ने कल 23 अगस्त की शाम 6बजे कांग्रेस कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक पद यात्रा कर, काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। कांग्रेसियों का कहना है कि रायगढ़ में इस तरह की अमानवीय घटना बेहद दुखद है,इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे,इसलिए वे पीडि़ता को इंसाफ दिलाने,सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांध कर विरोध करेंगे।