धरमजयगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को धरमजयगढ़ के कई स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा शराब रेड की गई। इस दौरान मिशन पतरापारा में आशिक एक्का (27 साल) के घर से 20 लीटर महुआ शराब और 1050 नकद बरामद किए गए।
इसी क्रम में, धरमजयगढ़ पुलिस ने गोदावरीपारा में पेट्रोलिंग के दौरान रचित बेरिहा (उम्र 24 वर्ष) को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब और 200 नकद जब्त किए गए।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना धरमजयगढ़ में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसपी दिव्यांग पटेल एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के हमराह सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज, डेविड टोप्पो, आरक्षक विनय तिवारी, विजय राठिया ,हेमलाल बरेठ, प्याराजीवन टोप्पो, तीर्थ राठिया ,बीरबल टोप्पो, किशोर मिंज ,महिला प्रधान आरक्षक सुधो भगत और संपत्ति भगत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धरमजयगढ़ पुलिस की यह कार्यवाही उनके सख्त रुख को और सक्रियता दर्शाती है, जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अवैध शराब पर धरमजयगढ़ पुलिस ने कसा शिकंजा
दो आरोपियों से 35 लीटर महुआ शराब और नकद बरामद
