रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से बारिश के इस मौसम में पौधारोपण व वृक्षारोपण के कार्य को जिले के संपूर्ण क्षेत्र में वृहद रुप से भव्यता दी जा रही है और टीम के सभी सदस्यगण इस कार्यक्रम में पूरे मन से समर्पित हैं। वहीं चेयरमैन सुनील रामदास का कहना है कि वृक्षारोपण के कार्य में जनजागरुकता आ रही है और लोग इस अभियान से जुड़ भी रहे हैं। वहीं इस महाअभियान के अंतर्गत समाज में जनजागरुकता लाने के लिए हर संभव प्रयास कर भी रहे हैं और भविष्य में भी समयानुसार नवरुप देने के लिए पहल की जाएगी।
किया गया वृक्षारोपण : पौधारोपण व वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव ने बताया कि स्कूल में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया गया।जिसमें प्राचार्य हितेश कुमार देवांगन संकुल समन्वयक विकास रंजन सिन्हा, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला विजय कुमार पटेल, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला विजय कुमार निषाद, श्रीमती सुरुचि सिदार, कमल डनसेना,टीकम सिंह राठिया, संतोष सोनी, गुरुदेव प्रधान व्याख्याता श्रीमती कुंतल श्रीवास्तव, श्रीमती एकता साव,श्रीमती प्रियंका पांडा, सुश्री अंजना टोप्पो श्रीष्टी श्रीमती गीता मरकाम, श्रीमती अनीता राठिया, श्रीमती स्वर्णालता मिंज, श्रीमती सरस्वती सिदार,विनोद कुमार गुप्ता एन ठेठवार, उमाशंकर साहू, विक्रम सिंह, आरथराम राठिया,श्रीमती रामवती खूंटे की विशेष उपस्थिति रही।
तमनार में किया गया 250 वृक्षारोपण : उन्होंने बताया कि इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली तमनार में 250 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें छायादार और फलदार शामिल है जैसे आम वाला नींबू, अमरुद छायादार में करंज, नीम, छतवान, केसरिया, शमी शीशम, आंवला व बादाम के पौधों व वृक्षारोपण किया गया। जिसमें रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के सभी सदस्यों की व स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों की विशेष भूमिका रही।
सरायपाली तमनार में किया गया 250 वृक्षारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
