रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए गैंगरेप से जुड़े एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की शाम मेला देखने जाने घर से निकली एक 27 वर्षीय महिला के साथ रास्ते में कुछ युवकों के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पीडि़ता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस कप्तान दिब्यांग पटेल ने पुसौर थाना पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर आसपास के गांव में दबिश देते हुए आधे दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था।
पुसौर क्षेत्र में गैंगरेप की घटना के बाद आज सुबह से पुसौर थाने की पुलिस टीम गेट बंद करके अपना कामकाज करते रही और कल रात हिरासत में लिये गए एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों की शिनाख्त कराने के बाद आज उन्हें रायगढ़ न्यायालय लाया गया। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापामार कार्रवाई अनवरत जारी है।
तालाब के पास दुष्कर्म
19 अगस्त की शाम रायगढ़ आने के लिये बस का इंतजार कर रही महिला को एक दर्जन से अधिक युवकों ने ग्राम केसाईपाली से उठाकर पास के तालाब में ले गए वहां बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए। इस पूरी घटना के बारे में एक स्थानीय युवक ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल है और तालाब के पास लाकर युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
गांव में दहशत का माहौल
गैंगरेप के बाद पूरे गांव में न केवल दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। बल्कि दिन के समय भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों को सजा होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्वजों के समय से आज तक इस तरह की घटना हमारे गांव में नही हुई थी, ऐसी घटना यहां नही होनी चाहिए थी। दो से तीन गांव के युवकों के द्वारा इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है।
गांव-गांव बिक रही शराब
गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इस तरह का घटना होना शराब के चलते हो रहा है। गांव-गांव में महुआ शराब आसानी से मिल जा रही इसी का सेवन करके आरोपी इस तरह की घटना को दिये हैं। महुआ शराब का धंधा पूरे गांव में बंद होना चाहिए।
गंभीर धाराओं के तहत हुआ अपराध दर्ज
20 जुलाई को पीडि़ता उम्र 27 वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के 19 अगस्त को को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लडक़े बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध धारा 70 (1) 140(3) 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीडि़ता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में 08 आरोपी की पहचान किया गया जिसमे से 01 नाबालिग एवं 06 बालिग कुल 07 आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी जेल दाखिल
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल चौहान,19 वर्ष, मोनू साहु, 23 वर्ष, राहुल खडिय़ा,19 वर्ष, उत्तम मिर्धा,20 वर्ष, नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष, बबलू देहरिया,19 वर्ष एवं एक नाबालिग बालक शामिल है। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीडि़ता का मेडिकल मुलाहिजा करवाया गया। पीडि़ता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
कांगे्रस ने बनाई पांच सदस्यीय जांच कमेटी
रायगढ़। पुसौर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना ने सबको सन्न कर दिया है। इसके साथ ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसा बीच, पुसौर दुष्कर्म मामले पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही अब इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में चार विधायक व एक सदस्य को शामिल किया है। इस समिति में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, विधायक लैलूंगा विधावती सिदार, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणलहरे व सारंगढ़ के अरूण मलाकार को शामिल किया है।