रायगढ़। प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस महासचिवों व सचिवों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 23 कांग्रेस नेताओं को महासचिव बनाया गया है जबकि 140 कांग्रेस नेताओं को सचिव बनाया गया है, वहीं 7 नेताओं को एक्सक्यूटिव कमेटी में जगह दी गई है। इसी कड़ी में रायगढ़ के तेज तर्रार युवा नेता संदीप अग्रवाल को मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के विशेष मार्गदर्शन एवं विधायक प्रकाश नायक के सहयोग से प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान देते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले मजबूत जनाधार वाले युवा नेता संदीप अग्रवाल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी देना कांग्रेस पार्टी के मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि ढाई दशकों के अधिक समय से छात्र राजनीति से कांग्रेस को सेवा देने वाले संदीप अग्रवाल के प्रदेश सचिव बनने के बाद शहर के युवाओं और छात्र नेताओं में खुशी का माहौल है। संदीप अग्रवाल को प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद समर्थक उन्हें सोशल मीडिया और फोन पर बधाई दे रहें हैं। प्रदेश सचिव बनने के बाद संदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल और विधायक प्रकाश नायक समेत समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।