खरसिया। राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के खेलमंत्री टंक राम वर्मा मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी सम्मिलित हुए।
दीप प्रज्जवलन के पश्चात रायपुर, रायगढ़, जांजगीर, दुर्ग, पेंड्रा, बालोद गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर आदि जिलों से आए सब जूनियर एवं कैडेट आयु वर्ग के प्रतिभागियो के मध्य मैट में मैच हुआ। जिसमे सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया के खिलाडिय़ों ने अपना हुनर दिखाना प्रारंभ किया। वहीं एक के बाद एक मेडल अपने नाम करते गए। क्रमश: दक्ष कुमार ने गोल्ड मैडल, जॉनसन एक्का ने सिल्वर मैडल, आदर्श लकड़ा ने गोल्ड मैडल, साबूज मंडल ने गोल्ड मैडल, वंश राठौर ने सिल्वर मैडल, यज्ञवलिक सिंह राठौड़ ने सिल्वर मैडल, दुष्यंत पटेल ने गोल्ड मैडल, कामेश्वर सिदार ने गोल्ड मैडल, ओजस्वी राठौर ने सिल्वर मैडल, हेमा वारेन ने गोल्ड मेडल, गूंजा पटेल ने गोल्ड मैडल, अर्चना राठौर ने गोल्ड मेडल, योगिता राठौड़ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए। चिंतामणि चक्रधारी ने बताया कि इस वर्ष हमारे जिले को ओवरऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जीत के इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य फादर सुरेश टोप्पो, उप-प्राचार्य फादर पीटर बेक, संस्था के समस्त शिक्षकगण एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार देवांगन, बीआरसी प्रदीप कुमार साहू, खेल प्रभारी रामगोपाल पटेल ने खिलाडिय़ों एवं कोच को बधाई दी है।