तमनार। जिला मुख्यालय से लगा कोसमनारा में अवतारी पुरुष महान तपस्वी श्री श्री 108 सत्यनारायण बाबा जी के दर्शन एवं तपोभूमि में विराजमान शिवलिंग में लाखो शिवभक्तो नन्हे मुन्ने बच्चे युवा महिलाये वरिष्ठजनों द्वारा नम: शिवाय बोल बम की जय घोष के साथ नाच गान करते शिवलिंग पर गंगा जल फूल फल वेलपत्र अर्पित जलाभिषेक कर आशीर्वचन लेकर महाभभण्डारा ग्रहण किया।
सावन के अंतिम सोमवार पूर्णिमा को महान तपस्वी बाबा जी माता हंसमती शिव भक्तिन, वित्तमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी की माता कौशल्या देवी चौधरी, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी पटेल, श्री सत्यनारायण बाबा धाम ट्रस्ट सदस्य सेवको सहित अन्य शिवभक्तों द्वारा शिवलिंग में अभिषेक पूजा अर्चना हवन कर कपूर पौधा में रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण संवर्धन के संदेश दिया गया। जिले वासियो, प्रदेशवासियों एवं अन्य प्रांतों से आये शिवभक्तों की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामना किया गया। कलेक्टर एसपी अन्य अतिथियों ने महाभंडारा स्थल में भक्तजनो हेतु चावल दाल सब्जी परोसकर महाभंडारा शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर श्री गोयल ने सत्यनारायण बाबा धाम सेवा समिति द्वारा सुव्यवस्थित पूजा अर्चना दर्शन प्रसाद महाभंडारा की व्यवस्था से गदगद होकर निर्विघ्न सम्पन्न कराने प्रोत्साहित किया गया। बाबा धाम ट्रस्ट के सैकड़ो युवा महिला सेवको द्वारा पूजन दर्शन प्रसाद वितरण में सराहनीय योगदान,शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु सैकड़ो पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। श्री सत्यनारायण बाबा धाम में तमनार घरघोड़ा लैलूंगा रायगढ़ छत्तीसगढ़ ओडि़सा सहित सभी प्रान्त से रविवार रात्रि से ही शिवभक्तों का तांता रहा पट खुलते हुए श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा अर्चना बाबा जी का दर्शन किये। बाबा धाम ट्रस्ट द्वारा बूंदी नारियल,माता हीरामणि देवी सेवा टीम डाल्टनगंज द्वारा पोहा चाय, बाबा धाम ट्रस्ट द्वारा महाभंडारा प्रात:10 बजे से शुभारम्भ किया गया। बाबा धाम सेवा समिति के सभी भाईयो को बहनो ने राखी बांधकर आशीर्वाद लिया गया। श्री सत्यनारायण बाबा धाम ट्रस्ट के अशोक कुमार लाम्बा, मुकेश शर्मा, रमेश बेहरा, नीरज चंदेल प्रदीप श्रृंगी,पम्पी भाटिया, रमेश डनसेना, राजेश प्रसाद अन्य सदस्य कार्यकर्ताओ, महिला समूह के सेवक द्वारा पूजा अर्चना दर्शन प्रसाद की बेहतर व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान एवं महाभंडारा में सैकड़ो दानदाताओ सहयोगियों भक्तजनो का सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि अवतारी पुरुष महान तपस्वी श्री श्री 1008 सत्यनारायण बाबा जी 1998 से अपने घर से निकलकर कोसमनारा में तपस्या में लीन हो गए। श्री सत्यनारायण बाबा धाम तपोभूमि जहां पर बाबाजी खुले आसमान के नीचे खुला बदन लगातार 26 वर्षों से चारो ऋतुओं भीषण गर्मी,मूसलाधार बारिश, ठिठुरती ठंड में तपस्या में ऐसे लीन है जैसे त्रेता द्वापर में ऋषि मुनियों द्वारा तपस्यारत रहा करते थे। ऐसे महान तपस्वी महादेव के देवदूत सत्यनारायण बाबाजी की एक झलक पाने आशीर्वाद पाने तपोभूमि में विराजमान शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर लाखो लोगों द्वारा महाप्रसाद भण्डारा ग्रहण मनवांक्षित फल पाते हैं।
सावन के अंतिम सोमवार श्री सत्यनारायण धाम में भक्तों का लगा तांता
बाबा जी की माता हंसमती शिव भक्तिन, कौशल्या चौधरी, कलेक्टर गोयल, एसपी पटेल ने की पूजा-अर्चना
