रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ के सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस पर्व को यादगार ढंग से मनाया। लॉयन्स क्लब के निवर्तमान गवर्नर लॉयन शैलेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया व रायगढ मेयर जानकी काटजू विशिष्ट अतिथि थीं। ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने राष्ट्रगान किया व स्टेशन चौक स्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्थल भारत माता के जयकारे व वंदेमातरम् से गुंजित हो गया।
प्राइड ने किया विविध कार्यक्रम
अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के सानिध्य में सभी महिला सदस्यों ने विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया। वहीं बच्चो ने भी स्केटिंग करके माहौल में चार चांद लगाया। कार्यक्रम के पश्चात लॉयंस क्लब मिडटाउन के सदस्य अतिथि के रूप में और अन्य संस्थाओं से आए सदस्यों का सम्मान भी किया गया। इसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में क्लब प्राइड रायगढ़ ने वहां उपस्थित लोगों को पोहा, जलेबी लगभग दो सौ लोगों को बांटे इसी तरह तिरंगा और टोपी भी राहगीरो को बांटी गई
इनका रहा योगदान
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल लता अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन, सीमा बालानी सचिव, डिम्पल टुटेजा कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ प्रियंका सक्सेना, डॉ अंजु भारती, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ सविता साव, वन्दना रतेरिया, चम्पा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मंजु बजीणिया मंजु डालमिया, निर्मला बेरीवाल, सायना मलिक, सविताअग्रवाल पुनम सिंग, मनीषा वर्मा ज्योति अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।