रायगढ। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी ने स्वतंत्रता दिवस के महापर्व के अवसर पर स्थानीय जेसीआई चौक में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विगत 15 अगस्त पर्व मनाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जे मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता ने बताया कि संस्था द्वारा इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य पूरे जोश खरोश के साथ उपस्थित रहे। प्रात: 8:30 बजे राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया। संस्था के पूर्व अध्यक्षों एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा संस्था के लगभग सभी सदस्य सपरिवार इस अवसर पर उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सचिन अग्रवाल, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी प्रतीक अग्रवाल, जेसी अजय अग्रवाल, जेसी मुकेश अग्रवाल पुर्णिमा ,जेसी मानव अग्रवाल ,जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी विक्रम अग्रवाल, जेसी नितेश अग्रवाल, एवं वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास, अग्रवाल सचिव जेसी सुमित बट्टीमार ,एवं संस्था के अन्य सदस्य जेसी राहुल अग्रवाल ,जेसी अभिषेक अग्रवाल, जेसी नितिन शर्मा ,जेसी वेदांग बेरीवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी विकास अग्रवाल, जेसी विकास सिंगल, जेसी विनय अग्रवाल ,जेसी अनुज बेनीवाल ,जेसी सुमन दत्ता, जेसी सुमित अग्रवाल, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी अर्पित अग्रवाल, जेसी दिनेश गोयल, जेसी मुकेश केडिय़ा, जेसी अमन मित्तल, जेसी कुशल जिंदल, जेसी सुमित गोयल, जेसी चंदन मोटवानी, जेसी रजत अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही जेसीआई की लेडी विंग की अध्यक्षा जेसी रेनु गोयल, अपनी कार्यकारिणी सदस्यों जेसी उमा अग्रवाल ,जेसी स्नेहा अग्र?वाल , जेसी चंचल अग्रवाल ,जेसी रेखा अग्रवाल, जेसी रंजना अग्रवाल, जेसी दीपा अग्रवाल, जेसी छाया अग्रवाल ,जेसी काजल अग्रवाल, जेसी स्नेहा अगरवाल, जेसी सोनू अग्रवाल, जेसी सविता अग्रवाल की उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
किया गया पौधारोपण
कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया एवं साथ आने वाले समय में अधिक से अधिक जगहों पर वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया गया। जिससे कि हमारा शहर और हमारी धरती हरी भरी रह सके एवं हमें प्रदूषण मुक्त जीवन जी सकें। संस्था की ओर से इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नवीन अग्रवाल (आकर्षण साड़ी) थे। उनके द्वारा काफी आकर्षक तरीके से पूरे कार्यक्रम की तैयारी की गई थी। उक्त कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा आगे आने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा की गई। आने वाले दिनों में जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा शहर को एक से बढक़र एक बेहतरीन समाज उपयोगी कार्यक्रमों की सौगात मिलने वाली है।
जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा जेसीआई चौक में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व
