सारंगढ़। श्रीमती ममता राजीव सिंह ने ग्रापं खोखसी पाली के प्राशा भवन व पंचायत भवन में तिरंगा फहराकर देश के आन – बान और शान तिरंगा ध्वज को सलामी दी । इस दौरान स्कूल के बच्चों को द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिन छात्र छात्राओं को ममता सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि – आज के दिन को प्राप्तकरने के लिए न जाने कितनी माताओं के मांग के सिंदूर उजड़े , कितनी बहनों के भाई शहीद हुए , कितने बुजुर्गों के लाठी का सहारा छूटा तब कहीं जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई। ग्रापं खोखसीपाली में 15 अगस्त का त्यौहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान मिष्ठान का वितरण कराया गया साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम का प्रा. शाला में वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम का समापन प्रभातफेरी के साथ किया गया । कार्यक्रम में जि़ला विधि प्रकोष्ठ के जि़ला सह संयोजक भाजपा नेता राजीव सिंह ठाकुर, ग्रामीण मुरित साहू, तरंग साहू, देव नारायण यादव, नवधा यादव, दादू लाल साहू, रामदास, तरंग साहू, आशा साहू, ईश्वरी जायसवाल, भूषण साहू, अमृत साहू, प्रहलाद दास बाबूलाल साहू, सचिव ब्रजभूषण पटेल, सिदार उपस्थित रहे।