जशपुर। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के भंडारडीपा में रहने वाले संतोष यादव उर्फ सोनू को उसके सगे साले ने सिर में टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक सोनू यादव आज सवेरे अपना ससुराल जामडांड़ गया हुआ था। यह भी बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। शायद अपनी पत्नी को लाने के लिए सोनू आज सवेरे जामडांड़ गया हुआ था। जिससे उसके साले से कुछ विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि उसके साले ने अपने सगे जीजा सोनू यादव के सिर में टंगिया से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सोनू को जामडांड़ से कुनकुरी इलाज के लिए, ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही सोनू ने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस घटना के बाद भंडारडीपा सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौपा गया। सोनू के पिता कलिंदर यादव फिलहाल अपने घर तपकरा में नहीं है वह रायपुर में किसी के यहां काम करते हैं वहीं सोनू की मां रायगढ़ में रहकर कुछ काम करती है । यह भी बताया जा रहा है कि सोनू के दो बच्चे हैं जिसमें एक लडक़ा और एक लडक़ी है। दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।