रायगढ़। कौन कहता है सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा नही होती है, जरूरत है तो उन्हें तराशने और माध्यय की, ऐसे ही प्रतिभावान बच्चे से प्राथमिक स्कूल मिडमिडा में है। जिन्होंने स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों की मदद से कबाड़ के जुगाड़ से राखी तैयार किए और स्कूल में सादगी पूर्वक रक्षाबंधन का पर्व मनाए है।
प्रेम और भाई बहनो का पर्व राखी इस साल 19 अगस्त को पुरे देश मे मनाया जाना है। राखी भाई बहनो के अटूट बंधन का पर्व माना जाता है। जिसने बहने भाइयों को राखी बाँध कर अपना फर्ज निभाती है। भाई बहनो की आजीवन रक्षाके लिए कटीबद्ध रहते है इसी तारतम्य मे शास. प्राथ. शाला मिडमिड़ा विकासखंड -पुसौर जिला -रायगढ़ मे शाला के बच्चों द्वारा बड़े धूम धाम से राखी का पर्व मनाया गया। जिसमे शाला के बालिकाओं ने राखी का निर्माण कबाड़ से जुगाड़ कर किए। ततपश्चात विधि अनुसार पूजा अर्चना मुंह मीठा कर राखी पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शन संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान सहा. शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन के प्रेरणास्रोत विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा संकुल समन्वयक मिडमिड़ा प्रहलाद पटेल का भी विशेष योगदान रहा इस प्रकार के आयोजन से बच्चों मे आत्म निर्भर बनने की क्षमता मजबूत होती है।