रायगढ़। चलो समाज को कुछ वापस करते हैं की प्रेरणादायक टैगलाइन के तहत, स्टेट बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, एक विशेष समूह श्ज्मंउ संवेदनाश् का गठन किया गया है। इसी समर्पित प्रयास के तहत, 15 अगस्त को सल्हेआना गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के बीच बैग और स्टेशनरी का वितरण किया गया।
टीम संवेदना का उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में असमर्थ हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को न केवल शैक्षिक सामग्री प्राप्त हुई, बल्कि उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने और अपने सपनों को साकार करने का प्रोत्साहन भी मिला।
स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मानते हैं कि समाज से मिला आशीर्वाद समाज को लौटाना हमारा कर्तव्य है, और टीम संवेदना इसी सोच का प्रतीक है। यह पहल इस बात की मिसाल है कि जब हम सब मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, तो न केवल समाज, बल्कि हमारी आने वाली पीढिय़ां भी इससे लाभान्वित होती हैं।
टीम संवेदना का लक्ष्य है कि समाज के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, और इस दिशा में हमारा यह छोटा सा प्रयास एक बड़े परिवर्तन की नींव रखेगा।
स्टेट बैंक की ओर से अविनाश ,जीवन ,अनमोल कुजूर अनुज एक्का ,सुरेंद्र,संजय एक्का,मैडम शिवानी,श्रुति,अनु,चैताली सपरिवार उपस्थित थे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी कर्मचारियों की टीम संवेदना के बैनर तले स्कूली बच्चों को बांटी गई बैग और स्टेशनरी
