रायगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में लॉयंस क्लब मिड टाउन के सभी सदस्यों ने 15 अगस्त को स्वामी विवेकानंद अकेडमी में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया। क्लब के सदस्यों को ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया गया था। ध्वजारोहण अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल एवं उपस्थित सदस्यों ने किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉ. पुरंजन पटेल, सचिव लॉ. राजेश अग्रवाल, लॉ. राजेश बेरीवाल, लॉ. सुभाष अग्रवाल चिराग, लॉ. डॉ. दयानंद अवस्थी, लॉ. आनंद बेरीवाल, लॉ के बी गोयल, लॉ. मुकेश अग्रवाल भगवती, लॉ सरस गोयल, लॉ. नरेश अग्रवाल, लॉ. गोयल बापोडिया, लॉ. सत्य प्रकाश रतेरिया, स्कुल संचालक लॉ. शिव शंकर अग्रवाल, स्कुल शिक्षिकाएं व बच्चों के माता पिता आसपास के नागरिक उपस्थित थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण, देश भक्ति गीतों के साथ अत्यंत ही मनमोहक प्रस्तुति दी।वहीं अंत मे सभी बच्चों को क्लब की तरफ से बिस्किट केक, चाकलेट, मिठाई का वितरण किया गया।
लॉयंस क्लब मिड टाउन ने विवेकानंद एकेडमी में किया ध्वजारोहण

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
