रायगढ़. शहर में विगत कुछ दिनों से आए दिन मारपीट, गुंडागर्दी व लूटपाट की घटनाए सामने आ रही है। जिसके चपेट में हमेशा आमजन आते रहते हैं, लेकिन 14 अगस्त की देर रात भाजपा नेता व पार्षद पति भी आ गया, जिस पर इंदिरा नगर सिद्धि विनायक कालोनी के पास हमला कर सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर शुक्रवार को महापौर के नेतृत्व में पार्षददल के नेता एसपी से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कारवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता व नगर निगम वार्ड नंबर 30 के पार्षद पति मुक्तिनाथ उर्फ बबुआ अपने साथी के साथ इंदिरा नगर की ओर गए थे। तभी दो अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला कर सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में होने से मोहल्लेवासी दहशत में आ गए हैं। साथ ही भाजपा नेता से मारपीट व लूट की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस घटना में भाजपा नेता के सिर पर धारदार हथियार से हमला होने की जानकारी मिलते ही उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब उपचार के बाद स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है। साथ ही कोतवाली पुलिस ने नामजद अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं लोगों की मानें तो शहर सहित ग्रामीण अंचल में अपराधिक गतिविधियों से सभी वर्ग के लोग प्रभवित हो रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता से मारपीट के बाद लूट से भाजपा नेताओं ने भी कानून व्यवस्था में सवाल खड़ा कर दिए और कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही दो दिन पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाउलीकुंआ क्षेत्र में भी मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। ऐसे में अब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
वित्तमंत्री ओपी ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही वित्तमंत्री ओपी चौधरी मुक्तिनाथ के निवास पहुंच कर कुशलक्षेम जाना और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अश्वस्त किया कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कोई भी व्यक्ति शहर की अमन पसंद जनता के बीच जाकर आतंक फैलाएगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। साथ ही वित्त मंत्री ने एसपी बात कर घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।
कांगे्रसी पार्षदों ने भी खोला मोर्चा
लगातार हो रहे मारपीट की घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को पार्षद दल के नेता महापौर जानकी काटजू के नेतृत्व में एसपी के पास पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उनका कहना था कि जनप्रतिनिधी पर इस तरह हमला किया जा रहा है तो आमजन की क्या स्थिति होगी, ऐसे में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
भाजपा पार्षद से मारपीट मामले में पार्षद दल एसपी से मिला
ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग, शहर के सिद्धि विनायक कालोनी के पास हुआ घटना
