रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने ओडिशा के नक्सल क्षेत्र से बरामद किया है। साथ ही चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया है।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि विगत 26 जुलाई 2024 को गोविंद राम पटेल निवासी छोटे भण्डार, थाना पुसौर ने अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-13एएच 6160 (जॉनडियर) की चोरी की रिपोर्ट पुसौर थाना में दर्ज कराया था। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि 08 जुलाई 2024 की शाम 6.30 बजे पटेल ने अपने ट्रैक्टर को घर के सामने रोड किनारे खड़ा किया था, लेकिन अगले सुबह 5.00 बजे ट्रैक्टर वहां से गायब था। ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें तीन अज्ञात व्यक्तियों को रात 2.00 बजे ट्रैक्टर ले जाते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रूट निर्धारण करते हुए सरिया, भुक्ता, आमाभौना और भठली में ट्रैक्टर और संदेहियों की जांच की। ओडिशा के बरगढ़ बस स्टैंड के बाद से ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं मिला।
जिससे पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर चार बार दबिश दी और माल-मुल्जिम की तलाश में मुखबिरों को तैनात किया। इसी दौरान मुखबीर ने बरगढ़ (ओडिशा) में गुरुदेव नाम के एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ के ट्रैक्टर के साथ देखना बताया। पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुदेव को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद, उसके दो अन्य साथी—छोटू उर्फ राज साह और बलराम साहू उर्फ रिक्की को भी गिरफ्तार किया गया।
जंगल में छिपाया था ट्रैक्टर
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ किया तो उसने बताया कि विगत 08 जुलाई को वे चंद्रपुर आए थे, रात को उन्होंने ग्राम बड़े भंडार से जॉनडियर ट्रैक्टर चोरी किया और उसे गुरुदेव चलाते हुए चन्द्रपुर-डभरा-सरिया-भुक्ता होते हुए बरगढ़ ले गए। बरगढ़ में ट्रैक्टर बेचने की कोशिश की, लेकिन सौदा नहीं हो पाया। इसके बाद वे ट्रैक्टर को बलांगीर और रायगढ़ा ले गए, लेकिन वहां भी ग्राहक नहीं मिला। ट्रैक्टर के बिगडऩे पर आरोपियों ने उसे ग्राम डागसोरदा के घने जंगल में छिपा दिया था। वहीं पुलिस ने बताया कि जिस ओडिशा के रायगड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जिससे रायगढ़ और ओडिशा पुलिस की टीम ने सुरक्षा उपाय अपनाते हुए ट्रैक्टर जब्त करते हुए टोचन कर लाया गया है, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तार
ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपियों में राज साह उर्फ छोटू पिता विकास साह 26 साल निवासी कनोल छन बरहागुड़ा थाना बरहागुड़ा रूरल जिला बरगढ़ ओडिशा, बलराम साहू उफऱ् रिक्की पिता भगवानों साहू 20 साल निवासी ग्राम कुर्ला थाना बरहागुड़ा रूरल जिला बरगढ़ ओडिशा तथा गुरुदेव बम्हानिया पिता बैसनबो बम्हानिया 23 साल निवासी बरहागुड़ा जिला बरगढ़ ओडिशा के खिलाफ पुलिस ने धारा 303(2),3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।