धरमजयगढ़। प्रदेश भर के माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की गई है। शासन द्वारा ग्रामीण इलाकों से लेकर नगरीय क्षेत्र के शाला प्रबंधन समिति के नव नियुक्त अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। इन सब के बीच सभी नव नियुक्त अध्यक्षों की कुछेक नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसकी वजह है कि एक गांव के मिडिल स्कूल में जिसे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह नगर पंचायत क्षेत्र से आते हैं। इस गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के स्कूल में नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति को शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बनाया जाना पूरी तरह से अनुचित है। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक का है। जहां के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मिडिल स्कूल के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद पर नगर पंचायत क्षेत्र के रफीक खान को पदस्थ किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार संबंधित शाला प्रबंधन समिति की बैठक अयोजित की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाने के संबंध में चर्चा करते हुए इस नियुक्ति के विषय में भी बातचीत की गई। बता दें कि मंत्री के अनुमोदन पर डीईओ के द्वारा इस संबंध में अधिकृत नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।
मगंलवार को माध्यमिक शाला लक्ष्मीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद पर नगर पंचायत क्षेत्र के व्यक्ति रफीक खान को अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा की गई। अधिकृत जानकारी के अनुसार इस बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष एवं ग्राम के सभी पालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पर नहीं रख सकते हैं। पालकों की ओर से कहा गया कि हमारे ग्राम से ही किसी पालक को अध्यक्ष बनाने के लिए 16 सदस्य कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। पालकों ने कहा कि ये जो लिस्ट जारी किया गया है, यह स्कूल प्रबंधन समिति के लिए बनाए गए नियम के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेकर विभाग या संबंधित मंत्री को पुन: विचार कर स्कूलों को नियमित रूप से संचालित किए जाने की ओर ध्यान देना चाहिए। ऐसा न हो पाने की स्थिति में स्थानीय पालकगण द्वारा इस विषय पर ध्यानाकर्षण हेतु विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे की कवायद शुरू की जायेगी।
गांव के स्कूल में नगर पंचायत क्षेत्र के व्यक्ति को बना दिया अध्यक्ष
पालकों में आक्रोश, नियुक्ति को बताया नियम विपरीत
