धरमजयगढ़। देश भर में स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर को लेकर उत्साह का माहौल है। इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सिलसिले में सोमवार को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तत्वावधान में वृहद मानव श्रृंखला बनाकर शांति सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। इस भव्य तिरंगा यात्रा में धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। भारत माता, सैनिक और अन्य वेशभूषा से सुसज्जित और यात्रा में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए नन्हें बच्चों ने यात्रा की शोभा को और बढ़ा दिया। इस दौरान ज्योति विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों द्वारा थामे गए सांकेतिक तिरंगा ध्वज से भी रैली आकर्षक हो गई। इस विशाल तिंरगा यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस और मेडिकल व्यवस्था चाकचौबंद रही। वहीं, इस तिंरगा यात्रा में ब्लॉक स्तरीय आला अधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल हुए। धरमजयगढ़ के हृदय स्थल माने जाने वाले राज महल परिसर के दशहरा मैदान से इस भव्य तिंरगा यात्रा की शुरुआत की गई। जो बाजार पारा, बस स्टैंड से गांधी चौक होते हुए वापस क्लब ग्राउंड पहुंची। विशाल यात्रा के दौरान देश और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में छात्र छात्राओं द्वारा बुलंद किए जा रहे नारों से नगर गूंज उठा। यात्रा में स्कूली विद्यार्थी कड़ी धूप के कारण पसीने से लथपथ होने के बावजूद देश भक्ति के जज्बे में सराबोर नजर आए। यात्रा की वापसी के पश्चात दशहरा मैदान में एसडीएम डिगेश पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर सारथी सहित अन्य अधिकारियों ने देश की आज़ादी के महापर्व पर हर घर तिंरगा अभियान को साकार करने की दिशा में सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व के सुअवसर पर देश के महा पुरुषों के सिद्धांतो का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय एकता, समानता और सद्भाव बनाए रखने के लिए हर नागरिक को दृढ़ संकल्पित होते हुए एकजुटता दिखानी चाहिए। इस यात्रा में टीकाराम पटेल, गोकुल नारायण यादव, भरतलाल साहू, रामनाथ बैगा, टार्जन भारती, विजय यादव, विनोद पटेल, नारायण बाईन, नीरज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की शपथ ली गई
इस दौरान एसडीएम सहित उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की शपथ ली। एसडीएम ने शपथ दिलाई कि मैं भारत का नागरिक है, तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का गौरव है, जो हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जगाता है। मैं सत्यनिष्ठा से अपने देश और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संकल्प लेता हूं। में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराने के लिए भारत के ध्वज संहिता का पालन करूंगा। जय हिन्द।
हर घर तिंरगा अभियान के तहत निकाली गई भव्य यात्रा, सैकड़ों विधार्थी हुए शामिल
एकता, अखंडता और सद्भाव का दिया संदेश, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की ली गई शपथ
