रायगढ़। हिंदू उत्सव समिति ने पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार विगत 12 अगस्त को बाबा महाकाल कि पालकी यात्रा निकाली। जिसमे बाबा महाकाल अपनी प्रजा को दर्शन देने एवं अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा निकले महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गौरीशंकर पहुंची। जिसमें श्रद्धालु बहुत ही उत्साह, आनन्द व उमंग के साथ नाचते – गाते बाबा महाकाल की धुन में झूमते पालकी यात्रा में शामिल हुए। वहीं गौरीशंकर मंदिर में बाबा महाकाल की महाआरती की गई व श्रद्धालुओं, भक्तों को बाबा महाकाल का प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं इस भव्य सवारी में कार्यक्रम समिति के संजय जगवानी,नितिन पटेल,जिमी अग्रवाल,अमर राजपूत,जुगनू राठौर,दिलराज सिंह,जितेंद्र निषाद, रंजन जायसवाल, प्रदीप श्रृंगी सहित बड़ी संख्या में शहर के शिवभक्त मातृशक्ति और भक्त बन्धु सम्मिलित हुए।
बाबा महाकाल की गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य सवारी
By
lochan Gupta