रायगढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रायगढ़ ने अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में विगत 10 अगस्त को तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा- अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
मनभावन कार्यक्रम का आयोजन
संस्था के वरिष्ठ सदस्य अन्य संस्था के सदस्य और समिति के सदस्यों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं तीज उत्सव में मिस मिसेज और रेट्रो का आयोजन किया गया। जिसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड को गिफ्ट और हैम्पर से सम्मानित किया गया। वहीं एग्जिबिशन भी लगाया गया जिसमें लड्डू गोपाल के पोषक गिफ्ट हैंपर केक और बिस्किट आइटम राखी से रिलेटेड गिफ्ट लगाए गए। समिति के मेंबर के द्वारा लकी ड्रा का गेम भी किया गया व तीज का झूला भी लगाया गया जिस पर सभी सदस्यों ने बैठकर खूब आनंद उठाया।
इनका किया गया सम्मान
तीज में प्रथम स्थान दृष्टि गोयल सेकंड स्थान अविका शर्मा तृतीय स्थान अद्विका अग्रवाल और चौथ पर खुशी अग्रवाल विशेष तीज के में आठ एंट्री आई थी प्रथम स्थान शिखा तायल द्वितीय स्थान मेघा अग्रवाल तृतीय स्थान के दो प्रतियोगी रहे पहले याचना अग्रवाल दूसरा शिखा अग्रवाल हमने सभी प्रतियोगियों को गिफ्ट हैंपर गिफ्ट वाउचर से सम्मानित किया गया।इसी तरह संस्था के द्वारा लजीज व्यंजन और गुपचुप चाट सभी तरह के स्टाल लगाए गए सब ने इसका बहुत आनंद उठाया। मेंबर में पप्पल अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने मंच संचालन का काम बहुत अच्छी तरह से किया उनके द्वारा डांस का परफॉर्मेंस और गेम और गिफ्ट दिए गए। संस्था के सदस्यों ने भी कैटवॉक और डांस करके तीज उत्सव को और भी शानदार बनाया। तीज उत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल, सचिव सारिका अग्रवाल कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ममता अग्रवाल, वंदना बंसल, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, पप्पल अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, मंजू, सुमन मित्तल, दीप्ति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नेहा तायल मंजू महमिया सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।