बरमकेला। राधा माधव की पावन धारा में दिनांक 12/08/2024 को शाला परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लेंन्धरा विकासखंड बरमकेला शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय से संबद्ध कार्यक्रम समन्वय डॉ सुशील कुमार एक्का के निर्देशन एवं जिला संगठन प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल के सफल मार्गदर्शन में प्राचार्य राजकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद, सरस्वती माता, भारत माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत एन एस एस बैज एवं तिलक लगाकर किया गया। सभा में उपस्थित समुदाय ने युवा शपथ एवं हाथी सुरक्षा संकल्प लिया। एडवोकेट हेमलता प्रधान, सागरिका एवं गीतांजलि बरिहा ने सभा को संबोधित कर युवाओं को प्रेरणा एवं रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया। शालेय शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा युवा दिवस पर व्याख्यान प्रस्तुत कर स्वामी विवेकानंद के विचार को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवकों को वीडियो के माध्यम से ऐडस एवं वयस्क उम्र में होने वाली समस्याओ के निदान हेतु वीडियो क्लिप दिखाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बीडी मिश्रा एवं सरोज कुमार साहू, गणेश राम नायक ने सभी स्वयंसेवकों को सृजनशील एवं रचनात्मक गतिविधियों में हमेशा प्रयासरत रहने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
रासेयो इकाई लेंन्धरा ने किया विश्व हाथी दिवस का आयोजन
By
lochan Gupta